Hansi News : Theft in former MLA house in Narnaund
Ex MLA सरोज मोर के मकान में चोरों ने लगाई सेंध
हरियाणा की नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक के मकान में अज्ञात चौक ताले तोड़कर कीमती सामान चोरी करके मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है।
मिली जानकारी के मुताबिक नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से इनेलो की विधायक सरोज मोर के जींद भिवानी पर स्थित मकान में आजा जो ताला तोड़कर घुस गए और मकान के अंदर रखी अलमारी व अन्य सामान चोरी करके मौके से फरार हो गए। पूर्व विधायक का परिवार फरीदाबाद में रहता है और उसके पति पुलिस डिपार्टमेंट से एसपी के पद से रिटायर्ड हैं। पूर्व विधायक के पति भी विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत अजमा चुके हैं।
बास थाना पुलिस को दी शिकायत में बास बादशाहपुर निवासी राजबीर सिंह ने बताया कि वह हरियाणा पुलिस में एसपी के पद पर कार्य थे और रिटायर्ड हो चुके हैं। गांव में उनका जींद भिवानी मार्ग पर मकान है और वह अपने परिवार के साथ फरीदाबाद में रहते हैं। उसके भाई जयवीर ने फोन कर उन्हें सूचना दी कि उसके मकान के ताले टूटे हुए हैं। सूचना मिलते ही वह अपने परिवार सहित गांव में पहुंचे ।
उन्होंने आकर देखा कि मकान के सभी कमरों के ताले टूटे हुए हैं और कमरे में रखी अलमारी का ताला भी टूटा हुआ मिला। सभी कमरों के अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा था और जब उन्होंने अपना सामान संभाल तो अलमारी के अंदर रखे 15 हजार रुपए की नगदी गायब पाई गई। इसके अलावा मकान में लगे सीसीटीवी कैमरा की द्वार टाटा स्काई का सेटअप बॉक्स भी गायब मिला। बास थाना पुलिस ने पूर्व एसपी राजबीर सिंह कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके शुरू कर दी है।
दो सगे भाइयों ने मां को कराई चार धाम की यात्रा, श्रवण कुमार की तरह पालकी में बैठाकर करवाई यात्रा,
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.