Theft in Jind College: Student’s mobile phone and cash stolen after she came to give exam
Jind News :Government College Jind में पढ़ने वाली एक बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा पेपर देने के लिए कॉलेज में आई तो कॉलेज के कमरे के बाहर बैग में रखा है उसका सामान चोरी हो गया। पीड़ित छात्रा ने इसकी शिकायत जींद सिविल लाइन थाना पुलिस में दी तो पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जींद सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव ढिगाना निवासी अंशु ने बताया कि वह कॉलेज की छात्रा है और जींद के राजकीय महाविद्यालय से बीएससी फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही है। 6 जनवरी को उसका कॉलेज में पेपर था और वह पेपर देने के लिए आई हुई थी। उसका रोल नंबर कमरा नंबर 42 में आया हुआ था।
पुलिस को दी शिकायत में अंशु ने बताया कि परीक्षा में बैठने से पहले उसने अपना बैग कमरे के बाहर रख दिया था जिसमें उसका मोबाइल फोन, आधार कार्ड, बस पास, नगद रुपए सहित अन्य सामान था। लेकिन जब वो परीक्षा देकर बाहर निकली तो कमरे के बाहर रखे उसके बैग से उसका मोबाइल फोन, आधार कार्ड, बस पास सहित 3650 रुपए चोरी करके ले गया। पीड़ित छात्रा ने बताया कि उसके फोन में फोन पर चलता है और उसके बैंक खाते में 5 हजार रुपए भी और मोबाइल फोन में दो सिम भी डाली हुई है। उसने आसपास काफी पता किया लेकिन उसके सामान के बारे में कोई पता नहीं चला। जींद सिविल लाइन थाना पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
ताजा खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
जींद में चोरों के निशाने पर किसानों के उपकरण, पोंकरी खेड़ी में आधा दर्जन किसानों के चोरी,
जींद में शराब ठेके पर चोरी, शराब ठेके से रुपयों का गल्ला चुराकर भागे चोर,
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.