thief tied the woman and sat on her legs, stole jewelry from her ears and cash worth lakhs
हिसार जिले के भगाना गांव में बुजुर्ग महिला को बांधकर उसके जेवरात व घर से 2 लाख रुपए की नगदी लेकर कर फरार
हिसार जिले के गांव भगाना में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर रात को 3/4 युवक दीवार फांदकर घर में घुस गए और बुजुर्ग महिला के ऊपर बैठकर उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी और उसके कानों से उसके जेवरात और घर में रखें 2 लाख पांच हजार रुपए चोरी करके मौके से फरार हो गए। चोरों ने महिला को धमकी देकर अगर इस बारे में किसी को बताया तो जान से मार देंगे। चोरों के जाने के बाद महिला ने अपने बेटे और बहू को बताया। हिसार सदर थाना पुलिस ने पीड़ित महिला के बेटे की शिकायत पर अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी है।
हिसार सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव भगाना निवासी अनिल ने बताया कि रात को वह अपने परिवार के साथ हर रोज की तरह अलग कमरे में सो रहा था और एक कमरे में उसकी मां विमला सो रही थी। रात को 12-1 बजे के करीब तीन-चार युवक दीवार बांधकर उसके घर में घुस गए। उसकी मां के कमरे में जाकर उसकी मां की आंखों के ऊपर चुन्नी बांध दी और एक युवक उसकी मां के टांगों के ऊपर बैठ गया।
पीड़ित युवक ने बताया कि उनमें से एक युवक ने उसकी मां ने कानों में पहने सोने की बालियां जबरदस्ती निकाल ली और घर के अंदर रखें संदूक से 2 लाख 5 हजार रुपए निकाल कर ले गए। पीड़ित ने बताया कि आरोपित यूको ने उसकी मां को धमकी दी कि अगर इसके बारे में किसी को बताया तो तुझे जान से मार देंगे। जब वह उसकी मां की बालियां और घर में रखें लाखों रुपए लेकर भाग गए तो उसकी मां ने शोर मचाया तो उनकी नींद खुली।
वह अपनी मां के पास तुरंत मौके पर पहुंचे तो उसकी मां ने आप बीती सारी घटना बताइ। हिसार सदर थाना पुलिस ने गांव भागना निवासी अनिल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात युवकों के खिलाफ घर में घुसकर चोरी करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.