Thieves entered the house using ladder, stole cash and jewellery and fled from the spot
Sirsa News Today: सिरसा शहर के कंगनपुर रोड स्थित बूटा कालोनी के पास एक घर से चोर नकदी व आभूषण चोरी कर ले गए। Sirsa police ने मकान मालिक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में आटो मार्केट क्षेत्र में कंगनपुर रोड स्थित बूटा कालोनी के नजदीक रहने वाले राजेंद्र कुमार गोदारा ने बताया कि गत 22 अक्टूबर की रात्रि कुछ अज्ञात लोग उसके घर के पीछे से सीढ़ी लगाकर अंदर घुस आए।
इस दौरान आरोपितों ने उसके फ्रिज के उपर रखी एक हजार रुपये की नकदी, घर में रखे जेवर जिसमें एक जोड़ी सोने की बाली, एक सोने का कड़ा, एक पाजेब जोड़ी, गले की चेन, चार पैर के चांदी के बिछिया, दो सोने की अंगूठी, एक नथ, एक कोका, एक चांदी की चेन सहित मंदिर में रखा 20 हजार रुपये का खजाना को चोरी कर ले गए। घर में थोड़ा शोर सुनाई देने पर उसकी अचानक आंख खुली। उसने कुछ अज्ञात लोगों को घर की दीवार कूदते हुए देखा।
उसने उनका पीछा किया तो आरोपित भाग गए। उसने शोर मचाया तो आस-पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 को फोन कर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित मकान मालिक ने अज्ञात आरोपितों की तलाश कर चोरीशुदा सामान बरामद करवाने की मांग पुलिस से की है।