Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में तीन चोर व चोरी की बाइक खरीदने वाला गिरफ्तार | connection with motorcycle theft

Three thieves and the person who bought the stolen bike were arrested in connection with motorcycle theft

Hisar News Today : Hisar city police  मोटरसाइकिल चोरी के आरोपित सहित चोरी की मोटरसाइकिल के खरीददार को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों से पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। वही उकलाना थाना पुलिस ने भी 2 मोटरसाइकिल चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है।


जांच अधिकारी एएसआई हनुमान ने बताया कि आरोपी ओमप्रकाश ने 29 अक्तूबर को गुरु नानक स्कूल के पास से मोटरसाइकिल चुराई थी जिसमें बारे में किरतान निवासी मनोज कुमार ने थाना शहर में शिकायत दी थी। जिसमे उसने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ 29 अक्तूबर को हिसार आया था और मोटरसाइकिल गुरु नानक स्कूल के पास गली में खड़ा कर सामान लाने गए थे और जब वापिस आये तब मोटर साईकिल नहीं मिला। 

शिकायत पर थाना शहर हिसार में दर्ज मामले में रावलवास कलां निवासी ओम प्रकाश और मोटरसाइकिल चोरी की वारदात उपरांत आरोपित‌‌ ओमप्रकाश द्वारा मोटरसाइकिल नवीन को बेच दिया। पुलिस ने नवीन से मोटरसाइकिल बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपितों को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।


भूना रोड उकलाना से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
इसके साथ ही थाना उकलाना पुलिस ने भूना रोड स्काई होटल के पास से मोटरसाइकल चोरी के मामले में दो को गिरफ्तार किया है। मुख्य सिपाही जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना उकलाना में 15 फरवरी 2024 को खेड़ी लांबा कैथल निवासी बलकार ने भूना रोड उकलाना स्थित स्काई होटल के पास से मोटरसाइकिल चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी ।‌

जिसमे उसने बताया कि वह किसी काम से उकलाना मंडी आया था और मोटरसाइकिल भूना रोड उकलाना स्थित स्काई होटल के पास खड़ी कर अंदर चाय पीने के लिए चला गया और जब बाहर आया तो मोटरसाइकिल नहीं मिली। जिसे किसी अज्ञात ने चुराया है। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना उकलाना में सुसंगत धाराओं में दर्ज केस में आरोपियों डिंग मंडी निवासी सोनू और उकलाना मंडी निवासी संदीप को गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version