Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Tohana News : खेत में रास्ता बनाने को लेकर झगड़ा, घायल किसान अग्रोहा रेफर, आरोपित गिरफ्तार

craiyon 150058 Arrested businessman hands tied behind his back by handcuffs looks down seen from

Tohana police khet jhagra aaropi girftar

 

Tohana News :  टोहाना क्षेत्र के गांव आकावाली में खेत का रास्ता बनाने को लेकर हुए झगड़े में घायल की शिकायत पर दर्ज किया गया था। इस मामले में टोहाना पुलिस ने एक आरोपित को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

 

 

 


थाना सदर टोहाना प्रभारी उपनिरीक्षक शादी राम ने बताया कि 30 अक्तूबर 2025 को गांव आकावाली निवासी सुखजीत सिंह उर्फ पोलू पुत्र कुलविंद्र सिंह ने शिकायत दी थी कि आरोपी हरमिंदर उर्फ शेरा ने उसके खेत में जेसीबी लगाकर रास्ता बनाने की कोशिश कर रहा था। इसकी सूचना पीड़ित खेत मालिक को लगी तो वो मौके पर पहुंच गया। ( Fatehabad News Today )

 

जब शिकायतकर्ता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उस पर बिंडा और लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल को परिजनों ने Civil Hospital Tohana में भर्ती करवाया जहां से उसे MAMC अग्रोहा रेफर किया गया।

 


Sadar police station Tohana में दर्ज मुकदमा संख्या 220/2025, दिनांक 31.10.2025, धारा 115(2), 126(2), 351(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत थाना सदर टोहाना में दर्ज किया गया था। पुलिस जांच करते हुए आरोपी हरमिंदर सिंह उर्फ शेरा को गिरफ्तार किया।

Exit mobile version