Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Top 5 best school in Hisar : हिसार व जींद जिले का सबसे बेस्ट स्कूल

टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौंद हिसार जिले का ही नहीं हरियाणा का सबसे बेहतरीन स्कूल

AVvXsEg qsC EcyZybpSpR tc x5v6vJuBos

हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड। हिसार व जींद जिले में वैसे तो हजारों स्कूल हैं जो हर गांव की गली चोराहे पर खुले हुए मिल जाएंगे। परंतु उन स्कूलों में केवल दाखिले के समय ही हवा हवाई बातें कर हमसे शिक्षा के नाम पर गुमराह किया जाता है और बाद में उन स्कूलों में ना ही तो कोई सुविधा मिलती है और ना ही उच्च गुणवता के अध्यापक वहां पर हमारे बच्चों को शिक्षित करने के लिए उपलब्ध होते हैं। लेकिन हिसार जिले के ( Best School in Narnaund) नारनौंद कस्बे में ( Tagore senior secondary School ) एक ऐसा स्कूल है जो हिसार व जींद जिले के Top 3 best school in Haryana में से एक है। जिसमें वो सभी गुण मौजूद हैं जो हम अपने बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए देखते हैं। क्योंकि इस स्कूल का बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम ही इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है। इस स्कूल का नाम हिसार सहित आसपास के जिले के टॉप पांच स्कूलों में ही नहीं बल्कि हरियाणा के टॉप थ्री स्कूलों में शुमार है।

बच्चों का दाखिला करवाने से पहले देखें ये खास चीजें

अपने मासूम बच्चों का दाखिला करवाने से पहले आपको इस बात का विशेष ध्यान देना होगा कि स्कूल के पास स्थाई मान्यता है भी या नहीं है। उसके बाद आपको स्कूल में बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों के बारे में भी जानकारी हासिल करनी जरूरी है। क्योंकि अधिकत्तर स्कूलों में कम वेतन पर कम पढ़े लिखे शिक्षकों को नौकरी पर रखा हुआ है और वो आज के आधुनिक युग की शिक्षा के जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने में असमर्थ होते हैं। परंतु नारनौंद का ( Top school narnaund) टैगोर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल हरियाणा सरकार, हरियाणा शिद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से स्थाई मान्यता प्राप्त स्कूल है। इस स्कूल में उच्च शिक्षा प्राप्त वो शिक्षक हैं जो अपने टेलेंट का लोहा मनवा चुके हैं। लेकिन ऊंची पहुंच ना होने की वजह से सरकारी नौकरी में चयनीत ना हो पाए हैं।

टैगोर स्कूल ही क्यों

हम अपने बच्चों को दाखिला लेने के लिए टैगोर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल नारनौंद की ही चयन क्यों करें। ऐसे सवाल बच्चों के माता पिता के दिलों दिमाग में अकसर उठते रहते हैं। लेकिन हम बता दें कि टैगोर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल नारनौंद के छात्र हर वर्ष हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( HBSE Exam Results) की दसवीं व बाहरवीं कक्षा में नारनौंद ब्लॉक व हिसार जिले में ही टॉप नहीं करते, बल्कि इस स्कूल में पढऩे वाले छात्र पूरे प्रदेश के टॉपरों में शुमार होते हंै। कई बार तो देखने में आता है कि इस स्कूल के छात्रों का रेंक पूरे हरियाणा के टॉप टेन में केवल इसी स्कूल के सबसे अधिक छात्र पाए जाते हैं। इस स्कूल में छात्रों को बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी के साथ साथ एनटीएससी, गणित प्रदर्शनी, विज्ञान प्रदर्शनी सहित अनेक क्षेत्रों में महारत हासिल कर चुके हैं। इस स्कूल में पढ़ चुके छात्र आज हरियाणा में ही नहीं बल्कि केन्द्र व विदेशों में भी नौकरी कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। इसलिए हम कह रहे हैं कि ये स्कूल हिसार जिले के टॉप फाई स्कूलों में नहीं बल्कि हरियाणा के टॉप थ्री स्कूलों की श्रेणी में पहले नंबर पर है। जहां पर ऊंच क्वालिटी की शिक्षा बच्चों को दी जाती है।

खेलों में भी स्कूल के छात्रों का प्रदर्शन

टैगोर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में पढऩे वाले छात्रों का रूझान शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी समय समय पर देखने को मिलता रहता है। यहां पर पीटीआई अध्यापक द्वारा छात्रों को खेलों में भी ऐसे तरासा जाता है कि वो ब्लॉक व जिला स्तर पर ही नहीं बल्कि स्टेल लेवल व नेशनल लेवल के खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।

टैगोर स्कूल की आलिशान ईमारत जैसी ईमारतें तो आपको हर स्कूल में देखने को मिल जाएंगी। लेकिन जैसी ईमारत स्कूल की है वैसी ही ईमारत आपके बच्चे की जिंदगी की भी इस स्कूल में बना दी जाएगी। क्योंकि यहां पर पढऩे वाले बच्चों को शिक्षा के साथ साथ अनुशासन में रहने के साथ साथ स्कूल में दाखिला लेने के लिए एक प्रक्रिया से भी गुजरना होगा। आपको ये जरूर बताते चलें कि इस स्कूल में पढऩे वाले छात्रों को टयूशन पढऩे की कोई जरूरत ही नहीं है। क्योंकि स्कूल के अनुभवी अध्यापकों द्वारा वो सब किताबी ज्ञान के साथ साथ दुनियादारी और सामान्य ज्ञान सहित जिंदगी के अनुभवों को यहां पर छात्रों के साथ पहले ही शेयर किया जाता है। जिसकी बदौल्त यहां के छात्रों को किसी भी प्रकार के टयूशन की जरूरत ही नहीं पड़ती है।

Promoting Quality Education

Admission Based on TEST

ADMISSION OPEN

Tagore School narnaund me FACILITY

Initiating test series for NEET, JEE & NDA specially for classes 10+1 & 10+2

Specially focus on NDA Exam & Interview

Active Learning

Expert Teachers

Safe Environment

Secure & Hygienic Infrastructure

→Specially teaching focus on each aspect of subject from Junior Classes

Library, Reading Hall and Separate Examination Hall

Limited Seats

• Exposure to technical & professional education

ATAL (Robotic) Lab Established in school by the Government of India (Only School in area which have this lab)

Yoga & Meditation Classes will begin from the Session

हर माता पिता अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बड़े बड़े सपनें संजोए हुए है और उसके बच्चे अच्छी गुणवता की शिक्षा हासिल कर सकें इसके लिए वो कई बार रास्ता भटक जाते हैं। लेकिन हरियाणा न्यूज आपके लिए एक मार्ग दर्शक के रूप में हमेशा देश के भविष्य की चिंता में आपके साथ खड़ा हुआ है। हमें अपने बच्चों के स्कूल में दाखिला करवाने से पहले कुछ बातों का ध्यान में रखना होगा। जो हमारे एक दो जिलों में ही नहीं बल्कि प्रदेश के टॉपर स्कूलों में शुमार है। उस स्कूल का चयन करना चाहिए। ताकि जो खर्च हम अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए उठा रहे हैं वो सही दिशा में खर्च हो सके और हमारे बच्चे एक कामयाब इंसान बन सकें।

GLORIOUS TRADITION OF ACHIEVEMENT IN THE FIELD OF EDUCATION

Class XII

SCIENCE

REETU%20 %20486%20PETWAR%20%20%20sci
REETU – 486 PETWAR SCIENCE IN HBSE RESULTS TOPPER
JAYANT%20 %20481%20LOHARI%20RAGHO%20SCI
JAYANT – 481 LOHARI RAGHO SCIENCE IN HBSE RESULTS TOPPER

COMMERCE

RINU%20 %20488%20MILKPUR%20COMMERCE
RINU – 488 MILKPUR COMMERCE
SHIVAM%20 %20483%20NARNAUND%20COMMERCE
SHIVAM – 483 NARNAUND COMMERCE
MONIKA%20 %20484%20RAKHI%20ARTS
MONIKA – 484 RAKHI ARTS
SUNAINA%20 %20483%20KUMBHA%20ARTS
SUNAINA – 483 KUMBHA ARTS

Class X :- HBSR RESULT TOP 5 Positions in Haryana State

MANHE%20 %20497%20%20NARNAUND%20%202ND
MANHE – 497 NARNAUND 2ND Positions in Top 10 in Haryana State

99.4%

ABHISHEK%20 %20492%20%20%20NARNAUND%20%206TH
ABHISHEK – 492 NARNAUND 6TH Positions in Top 10 in Haryana State
MUSKAN%20 %20492%20%20MILKPUR%20%20%206TH
MUSKAN – 492 MILKPUR 6TH Positions in Top 10 in Haryana State
TANNU%20 %20490%20%20%20KHANDA%20KHERI%20%20%209TH
TANNU – 490 KHANDA KHERI 9TH Positions in Top 10 in Haryana State
MUSKAN%20 %20489%20%20%20BUDANA%20%2010TH
MUSKAN – 489 BUDANA 10TH Positions in Top 10 in Haryana State

Board 137 Merit Above 95% 12 Above 90% 49

NDA Achievement

AVvXsEh HdDmUc7nX74zSkbnXllA 4yJZo m2deLTWo5FpBulg87PDUptiu59hZ0j9OPTfmDntqYjthiwYkc43ORj5oz52SYJC6X2AEqKn2y4sOMORJcBJfywXRHPytnfcOAaiOl416N ZkWYFqP8u1be WRNpZDQhnom yb5ofUuBC25f76LM7v3RNLwR YvU

HBSE Board 145 Merit Above 95% 23 Above Ab0%80

AVvXsEivU fPa0A OrCoKgZXBCI0URoGc5ZwjQ4DmqLcV9iUXaUsFaAL9 thquTrjszjwTvfWgfe4h0Rqa01FXXd kBd K2uDwgvvRwIaAm649zNwOqY9uuV5DshDVUk6FcFuEQIZgZd0VAeuYDaL5aSAERLyhf0rCfRRLER9O 7Vpup2Md0M8bBAzL1 Bm1HII

SCIENCE ACHIEVEMENT

District Level Science Exhibition Winner List

1st Position in Senior Group

1st Position in Junior Group

SPORTS

TABLE TENNIS

Ritika D/o Sultan Singh Petwar, 1st Position

Under-19

in Distt. Hisar

Yash S/o Pardeep Petwar, IInd Position in Distt. Hisar

HAMMER THROW Under-19

TABLE TENNIS

Jitesh S/o Joginder Petwar, IIIrd Position in Distt. Hisar

Under-14

ALSO PARTICIPATE AT STATE LEVEL

BOD T40 SEC SCH COL NARNAUND (HISAR

ACHIEVEMENT

Tushar 5/o Krishan, Petwar 11th Class Dipesh S/o Raghubir, Kapro 11th Class

1st Position in Junior Group

Dipanshu S/o Parmod, Rajpura 7th Class Dipanshu Vansh S/o Sultan, Petwar 6th Class

1st Position in Junior Group

Jasmer S/o Ramkesh, Petwar 7th Class Dikshit 5/o Kuldeep, Petwar 8th Class

Aman S/o Satbir, Pali 7th Class Aryan 5/o Bhupender, Pali 7th Class

ALSO PARTICIPATE AT STATE LEVEL

Ritu D/o Jaibhagwan Secures 1st Position in District Level Science Essay Writing Competition.

23 Students awarded by Haryana Board School Education (HBSE) as a Board Merit Scholar Award.

• Admission of school students each year in reputed colleges and universities at center level

Advertisement by:- TAGORE SR. SEC. SCHOOL, NARNAUND, HISAR (Haryana)

98962-18351.94165-88916

☑ tagoresssnnd@yahoo.com

www.tagorennd.com

हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
Top 5 best school in Hisar
राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा: दो कारों में भिड़ंत, एक में लगी आग और दूसरी नहर में गिरी
accident in Hisar
Lok Sabha Election update news
Haryana CM latest news ,
Haryana News Today: गेस्ट टीचर हुए लाल, वोट की चोट मारने की दी धमकी,
Now the arms licenses of these people will be cancelled ! अब इन लोगो के हथियारों के लाइसेंस होंगे रद्द, जल्दी से कर लें ये काम, नहीं तो जाना पड़ सकता है जेल,
Exit mobile version