Tosham Accident News: Two bike riders died after being hit by a truck in Tosham
तोशाम सिवानी रोड़ पर सड़क हादसे में दो की मौत
Tosham News : भिवानी जिले के तोशाम सिवानी मंडी रोड़ पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही तोशाम पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं ट्रक चालक हादसे को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।
सरल गांव के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवारों की मौत
तोशाम पुलिस को दिए बयान में गांव छपार रांगड़ान निवासी हनुमान ने बताया कि उसने तो शाम में दुकान की हुई है और वह घर से दुकान पर जाने के लिए बाइक लेकर चला था और उसके आगे उसका छोटा भाई तेतराम और गांव ढाणी सरल निवासी दिलबाग एक मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। जब वह सरल गांव में पुरानी खम्भों की फैक्ट्री के पास पहुंचे तो एक ट्रक चालक अपने ट्रक को तेज गति वाला प्रवासी चलता हुआ आया और उसके भाई हेतराम की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती की उसका भाई हेतराम और उसकी बाइक पर बैठा दिलबाग बाइक से उछलकर करीब 20-25 फीट दूर जा गिरे। ट्रक की टक्कर लगने और सड़क पर गिरने के कारण उसका भाई हेतराम और दिलबाग गंभीर रूप से घायल हो गए।
डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित किया
हनुमान ने बताया कि उसने राहगीरों की मदद से दोनों गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही तोशाम पुलिस मुख्य पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर हनुमान के बयान पर ट्रक HR 74A- 5912 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
ये भी पढ़ें:-
भिवानी से दो नाबालिग युवक लापता,
भिवानी में महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर पीटा,
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.