Tosham area drugs smuggler arrest in Hisar News
Hisar News : हिसार पुलिस की सीआईए स्टाफ टीम ने रेलवे फाटक के पास से बाइक सवार दो नशा तस्करों को काबू किया है। दोनों नशा तस्कर भिवानी जिले के तोशाम क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मुखबिर ने पुलिस को दी नशा तस्करी की सूचना
मिली जानकारी के मुताबिक हिसार सीआईए पुलिस टीम एएसआई महावीर के नेतृत्व में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को मुख्य विशेष सूचना मिली कि पीरांवाली रेलवे फाटक से बाइक पर दो युवक नशा तस्करी के लिए गुजरने वाले हैं। पुख्ता जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी और पीरांवाली रेलवे फाटक पर निगरानी रखनी शुरू कर दी।
पीरावाली रेलवे फाटक से नशा तस्कर गिरफ्तार
पुलिस रेलवे फाटक पर आने जाने वाले वाहनों पर अपनी पैंनी नजर लगाए हुए थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए तो पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें रोक लिया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान भिवानी जिले के तोशाम क्षेत्र के रहने वाले युवकों के रूप में बताई। जिसके बाद पुलिस को मुखबिर की बात पर drugs smuggler होने का यकीन हो गया।
हिसार सीआईए पुलिस ने 8.42 ग्राम हेरोइन/चिट्टा सहित दो दबोचे
पुलिस ने मौके पर ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में डीएसपी तनुज शर्मा को बुलाया और उनकी मौजूदगी में दोनों युवकों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास से बरामद एक थैली से हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ। Hisar CIA Police Raid में पकड़े गए बाइक सवार नशा तस्करों के कब्जे से बरामद हेरोइन/चिट्टा का वजन 8.42 ग्राम मिला।
तोशाम क्षेत्र के गांव बागनवाला और गारणपुरा गांव के नशा तस्कर काबू
हिसार सीआईए पुलिस टीम ने दोनों युवकों को तुरंत ही हिरासत में ले लिया और उनके पास से बरामद हेरोइन/चिट्टा व बाइक को अपने कब्जे में लिया। पुलिस दोनों को लेकर संबंधित पुलिस थाने पहुंची, जहां पर दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। हिसार सीआईए पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए नशा तस्करों की पहचान भिवानी जिले के तोशाम क्षेत्र के गांव बागनवाला निवासी संजीव उर्फ बंटी और गांव गारणपुरा निवासी मनजीत के रूप में हुई।