Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

हिसार लूट के आरोपी ने पुलिस रिमांड में खोला मुंह : लूट की एक ओर वारदात कबूली, दी खुफिया जानकारी – Latest Update News

FB IMG 1762788187920 1

Tosham Hisar Road loot Case Latest update News

Latest Update News Hisar : हिसार तोशाम रोड पर मंगाली कुटिया के पास बाइक सवार से की गई लूट के आरोपी ने पुलिस रिमांड के दौरान चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जबकि घटना के तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस उसके साथियों तक नहीं पहुंचे पाई है। 2 दिन के पुलिस रिमांड के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

पुलिस रिमांड में भिवानी लूट क़बूल की

हिसार तोशाम रोड पर मंगाली कुटिया के पास बाइक सवारी युवक से की गई लूट के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी को हिसार पुलिस ने 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उसने 1 दिसंबर को भिवानी जिले के गांव में भी लूट की वारदात ( Bhiwani loot Latest News ) को अंजाम दिया था। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने अपने साथियों के बारे में क्या पुख्ता जानकारी दी है इसके बारे में पुलिस ने अभी तक आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की है। ‌( Hisar News Today in Hindi )

रिवासा गांव के पास बाइक सवार दो लोगों से लूट की वारदात सुलझी

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी भिवानी जिले के गांव दुल्हेड़ी निवासी कुलदीप उर्फ गोधु ने बताया कि 1 दिसंबर की रात को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर भिवानी जिले के गांव रिवासा और रिवासा की ढाणी के बीच सड़क पर बाइक सवार दो लोगों से पैसे और मोबाइल फोन की लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था।

 

गौरतलब है कि 2 दिसंबर की रात को करीब 8 बजे हिसार तोशाम रोड पर मंगाली कुटिया के पास गांव सातरोड़ निवासी बाइक सवार हिमांशु से मोबाइल फोन और पैसे सहित अन्य सामान लूट कार स्विफ्ट सवार नकाबपोश बदमाश फरार हो गए थे। पीड़ित ने तुरंत ही राहगीरों की मदद से लूट की वारदात की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी।

 

लूट की वारदात की सूचना मिलते ही हिसार पुलिस सख्ते में आ गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों तरफ नाकेबंदी करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। बदमाश पुलिस को चकमा देने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद कर से उतरकर अलग-अलग हो गए। लेकिन मंगाली चौकी पुलिस ने स्विफ्ट कर में जा रहे एक बदमाश भिवानी जिले के दूल्हेड़ी निवासी कुलदीप को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली थी। लूट की यह वारदात पीड़ित हिमांशु की शिकायत पर आजाद नगर पुलिस थाने में दर्ज की गई थी।

Exit mobile version