Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Tosham News Today: खरकड़ी माखवान में व्यक्ति पर रिवाल्वर और चाकू से हमला

Tosham News Today: person was attacked with revolver and knife in Kharkadi Makhwan

हरियाणा न्यूज तोशामः हरियाणा के भिवानी जिले के तोशाम क्षेत्र के गांव खरकड़ी माखवान में एक व्यक्ति ने गांव के ही कुछ लोगों पर रिवाल्वर और चाकू से हमला करने का आरोप लगाते हुए तोशाम पुलिस में शिकायत की है।

पुलिस को दी शिकायत में खरकड़ी माखवान निवासी सुरेंद्र ने बताया कि 13 अगस्त उसके घर के सामने आकर गाली-गलौज की और उसके साथ हाथापाई करने लगा। वहां पर उस समय सुरेंद्र पटवारी ने किसी तरह बीच बचाव कर दिया। इसी बात की रंजिश रखते हुए 14 अगस्त को सूरजमल अपने लड़के राकेश, मनीष और जितेंद्र के साथ मिलकर दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर उसके घर पर आए।

मनीष ने उसे बाहर आने के लिए ललकारा तो वह गेट पर बाहर आ गया। राकेश में मनीष के हाथों में चाकू व रिवाल्वर देखकर वह वापस घर में घुसने लगा तभी दोनों ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घायल की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version