Tractor and super seeder stolen
घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर व सुपर सीडर मशीन चोरी
हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव से ट्रैक्टर और सुपर सीडर मशीन को अज्ञात चोर चोरी करके फरार हो गया। पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत पुलिस में दी तो पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक चोर को काबू करने में सफलता हासिल की है और उसके कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर वह सुपर सीडर मशीन बरामद कर ली है।
बास बादशाहपुर गांव से सोनालिका ट्रैक्टर व सुपर सीडर चोरी
हिसार जिले के गांव बास बादशाहपुर निवासी किसान सुशील ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने सोनालिका डीआई 750 पावर प्लस ट्रैक्टर लिया हुआ है। साथ में फसल की बिजाई के लिए उसने सुपर सीडर मशीन भी खरीदी हुई है। उसने अपने ट्रैक्टर व मशीन को अपने घर के पास ही गली में खड़ा किया हुआ था और वो अपने परिवार के साथ मकान में सो गया। रात को कोई अज्ञात चोर उसके ट्रैक्टर HR 86A-1181 और मशीन को चोरी करके ले गया। जब सुबह उठा तो उसे अपना सोनालिका डीआई 750 पावर प्लस ट्रैक्टर व सुपर सीडर मशीन गायब मिली। उसने आसपास काफी तलाश की लेकिन उसके ट्रैक्टर व मशीन के बारे में कोई सुराग नहीं लगा। बास थाना पुलिस ने किड्स किस सुशील की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।
शक के आधार पर पूछताछ की तो कबूली चोरी की वारदात
पीड़ित किसान सुशील की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपित ने ट्रैक्टर और मशीन चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान गांव बड़छप्पर निवासी कृष्ण के रूप में बताइ। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर व सुपर सीडर मशीन बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
हिसार में ट्रेन के आगे कूदी लड़की, धड़ से ऊपर का हिस्सा हुआ खिल-खिल, नहीं हुई शव की पहचान
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.