Tractor rider dies after being hit by WagonR car in Hansi
हांसी बरवाला रोड़ पर सड़क हादसे में चिनाई मिस्त्री की मौत
Hansi News : हांसी बरवाला रोड़ पर स्थित गांव भाटला के पास ट्रैक्टर को वैगनआर कार ने टक्कर मार दी। जिसके कारण ट्रैक्टर सवार व्यक्ति की मौत हो गई। हांसी सदर थाना पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान पर वैगनआर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का हांसी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक हांसी बरवाला रोड़ पर गांव भाटला के पास एक ट्रैक्टर ट्राली में वैगनआर कार ने टक्कर मार दी। जिसके कारण ट्रैक्टर पर बैठा व्यक्ति नीचे गिर गया और कार की चपेट में आ गया। जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने तुरंत उसे संभाल और उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही हांसी सदर थाना के अंतर्गत आने वाली भाटला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया।
पुलिस को दिए बयान में दयाल सिंह कॉलोनी निवासी नसीब ने बताया कि मेरा पिता बजीरचिनाई का काम करता है और सुबह 7-00 बजे चिनाई के काम के लिए गांव भाटला में जसबीर के पास गया था। शाम को 7 PM पर मेरे पास मेरे ताऊ के लडके मजीद का फोन आया की आप के पापा का गांव भाटला बस अड्डा के पास एक्सीडैन्ट हो गया है और हम आप के पिता को ईलाज हेतु सरकारी हस्पताल हांसी में एम्बूलैंस का प्रबन्ध करके ला रहे है।
मै भी सरकारी हस्पताल हांसी पहुंचा, जहां पर डाक्टर साहब ने मेरे पिता को चैक करके मृत घोषित कर दिया। मैने अपने तौर पर पता किया तो पता चला की मेरा पिता चिनाई का काम करके घर आने के लिए जसबीर के ट्रैक्टर आईसर न. HR20S/2446 में बैठ कर बस अड्डा गांव भाटला की तरफ जा रहे थे। ट्रेक्टर को जसबीर चला रहा था। जब वो भाटला स्कूल के सामने बने ब्रेकर के पास पहुंचे तो हांसी की तरफ से एक बैगनार गाडी जिसका नम्बर HR23E 0903 ड्राईवर अपनी गाडी को तेज रफ्तार व गफलत लापरवाही से चलाता हुआ आया और अपनी गाडी की सिधी टक्कर ट्रेक्टर ट्राली में मार दी। टक्कर लगने से आईसर ट्रेक्टर में बैठा मेरा पिता बजीर नीचे गिर गया और गाडी बैगनार न. HR-23-E-0903 की टक्कर पिता को लगी। जिसमें मेरे पिता को चोटे लगी। यह चोटे मेरे पिता को गाडी बैगनार न. HR23E-0903 के ड्राईवर द्वारा अपनी गाडी को तेज रफ्तार से चला कर अपनी गाडी की सिधी टक्कर ट्रैक्टर ट्राली व मेरे पिता को मार कर चोटे पहुंचाई है। जिसमें मेरे पिता बजीर की मौत हो गई। पुलिस ने बैगनार कार HR-23-E-0903 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।