Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

पीएम मोदी की हिसार रैली को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, यह रूट होंगे डाइवर्ट

Screenshot 2025 0413 074711 1

Traffic advisory issued for PM Modi Hisar rally

दिल्ली बाईपास पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद, रूट डायवर्ट

हिसार महाराजा अग्रसेन Hisar Airport से पांच राज्यों की उड़ान सेवा का शुभारंभ करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली को लेकर पुलिस प्रशासन ने ट्रेफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। PM Modi की‌ रैली को लेकर कुछ रुटों को डाइवर्ट भी किया गया है। ताकि वाहन चालक बिना रैली की भीड़ में फंसे अपने गंतव्य की ओर आसानी से जा सकें।

इसके अलावा प्रशासन की तरफ से सुरक्षा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।  प्रधानमंत्री के आगमन वाले दिन सोमवार को हिसार पुलिस प्रशासन की तरफ से 23 नाके लगाए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान दिल्ली बाइपास पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। यातायात पुलिस की तरफ से भारी वाहनों को कैंट के पास से ही भानू चौक से रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा। वहीं हिसार एयरपोर्ट के पास रैली में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई हैं।

एयरपोर्ट के चारों तरफ पुलिस कर्मचारी तैनात कर दिए हैं। शहर में भी चौक-चौराहों पर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा दी गई है। जिला उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन और डीएसपी लगातार एयरपोर्ट और रैली स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।

डीएसपी कमलजीत ने बताया कि 14 अप्रैल को एयरपोर्ट का उद्घाटन और प्रधानमंत्री की रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। एयरपोर्ट के चारों तरफ पुलिस जवानों की ड्यूटियां लगा दी हैं। इसके अलावा जिले में 23 जगह पुलिस नाके लगाए जाएंगे। यहां से गुजरने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जाएगी। रैली वाले दिन दिल्ली बाइपास पर भारी वाहनों की आवाजाही कार्यक्रम चलने तक बंद रहेगी। ऐसे में हांसी की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को भानू चौक से होते हुए साउथ ब्राइपास से गुजारा जाएगा। वहीं सिरसा की तरफ से आने वाले वाहनों को बगला रोड से साउथ बाइपास की तरफ से निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि इसको लेकर दोनों तरफ पुलिस नाके लगाए जाएंगे।

वाहनों की पार्किंग को लेकर स्थान निर्धारित

रैली में आने वाले वाहनों की पार्किंग को लेकर स्थान निर्धारित किए गए हैं। दिल्ली बाइपास पर और एयरपोर्ट के पीछे तलवंडी राणा गांव की तरफ जाने वाले मार्ग पर पार्किंग बनाई गई है। वहां पर भी नाके लगाए गए हैं। 125 एकड़ से अधिक स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था की गई ताकि रैली में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। सभी पुलिस नाकों की लगातार जांच की जा रही है। पुलिस कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा गया है। रैली स्थल पर भी पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा दी गई।

हिसार में कैफे चलाने वाले दो भाइयों पर हमला,

Exit mobile version