Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Tragic accident in Karnal : करनाल में कैंटर की टक्कर से पुलिसकर्मी की मौत, तीन साथी गंभीर

Tragic accident in Karnal : करनाल में कैंटर की टक्कर से पुलिसकर्मी की मौत, तीन साथी गंभीर
Tragic accident in Karnal: Policeman dies after being hit by canter

दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर शनिवार को दर्दनाक हादसे में पुलिसकर्मी की मौत हो गई। दरअसल पुलिसकर्मी अपने साथियों के साथ कार में सवार होकर चंडीगढ़ से अपने पिता की दवाई लेने जा रहा था कि जब उनकी कार तरावड़ी के पास पहुंची तो कैंटर से टक्कर हो गई। इस हादसे में पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके तीनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत जिले के गांव फरमाना निवासी प्रवीन सन् 2018 में दिल्ली पुलिस में कांस्ट्रेबल के पद पर भर्ती हुआ था। उसके पिता पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं और वो उनकी देखभाल करने के लिए छुट्टी पर गांव फरमाना में अपने घर आया हुआ था। वो अपने पिता की दवाई लेने के लिए तीन साथियों के साथ चंडीगढ़ जा रहा था कि जब उनकी कार दिल्ली चंडीगढ़ हाइवे पर तरावड़ी के पास पहुंची तो कैंटर ने सीधी टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त बताई जा रही है कि कार के परखच्चे उड़ गए और प्रवीन और उसके तीनोें दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी तो घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाॅक्टरों ने प्रवीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके तीनों साथियों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

पुलिस ने मृतक पुलिसकर्मी के शव को कब्जे में लेकर आगामी कारवाई के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के ब्यान पर कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक प्रवीन दो बेटियों का पिता था और अपने माता पिता का ईकलौता बेटा था। कुछ महीने पहले ही उसकी बहन की भी मौत हो चुकी है।

Exit mobile version