Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

बारिश और हवाओं में बाइक सवार पर गिरा पेड़, दर्दनाक मौत, हुड्डा सेक्टर में मचाई आंधी ने तबाही

tree fell on bike rider during heavy rain and winds in Fatehabad

बारिश-तेज हवाएं, एक युवक के लिए काल बनकर आया पेड़

हरियाणा न्यूज टूडे, फतेहाबाद : हरियाणा में मंगलवार को आई बारिश के दौरान तेज हवाएं चलने से फतेहाबाद जिले के गांव बरसीन के पास एक पेड़ गिर गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक युवक के लिए पेड़ काल बन गया। पेड़ बाइक सवार युवक के ऊपर जा गिरा, जिससे मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। जमा भीड़ ने पेड़ को साइड में किया और मामले की सूचना पुलिस को दी।

जानकारी पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने एम्बुलैंस बुलाकर शव को अस्पताल पहुंचाया। वहीं सड़क भी खून से सन गई। जानकारी अनुसार गांव ढाणी माजरा निवासी अनिल अपने बाइक पर सवार होकर दोपहर को काम से फतेहाबाद आ रहा था।

इसी दौरान अचानक से मौसम एकाएक बदल गया और घने काले बादलों के साथ तेज हवाएं चलने लगीं। जैसे ही युवक गांव बरसीन के पास पहुंचा तो अचानक एक पहाड़ी नीम के पेड़ की बड़ी डाली टूट कर चलती बाइक के ऊपर गिर गई जिससे युवक के सिर पर गंभीर चोटें लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को अस्पताल भिजवाया और परिजनों को सूचित किया।

इस संबंध में जांच अधिकारी का कहना है कि परिजनों को हादसे के बारे में सूचित किया जा चुका था। नागरिक अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। फतेहाबाद में सोमवार की देर रात आई आंधी ने हुडा सैक्टर में जमकर तबाही मचाई। हुडा सैक्टर में बिजली के तीन से चार खंभे टूट कर गिर गए। वहीं मौके पर खड़ी कारें खंभों की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गईं। इस दौरान एक कार में सवार परिवार बाल बाल बच गया। खंभे टूटने के बाद क्षेत्र में बिजली भी बाधित हो गई।

बिजली निगम की टीम रात भर बिजली सुचारु करवाने के लिए जुटी रही। जानकारी अनुसार बीती रात अचानक मौसम बदल गया और घने काले बादलों के साथ तेज आंधी चली।

इसी दौरान हुडा के एक सैक्टर में बिजली का खंभा टूट कर कार पर जा गिरा। उससे खिंचाव होने से 2- 3 अन्य खंभे भी नीचे आ गिरे। जिनकी चपेट में वहां खड़ी गाड़ियां आने से क्षतिग्रस्त हो गई।

Exit mobile version