Two arrested for cheating people of lakhs of rupees in the name of getting BJP ticket from Hisar Lok Sabha
भाजपा नेता से लोकसभा चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर 63 लाख रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
लोकसभा चुनाव 2024 में BJP ticket from Hisar Lok Sabha दिलवाने का झांसा देकर भाजपा नेता से लाखों की ठगी करने के मामले में हांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव लड़ने के लिए काफी नेता समय से पहले ही सक्रिय हो चुके थे। हिसार लोक सभा सीट से भी नेता अलग-अलग परियों की टिकट पर अपनी दावेदारी जाता रहे थे। भाजपा से टिकट लेने वालों की लिस्ट भी लंबी थी और इस लाइन में भाजपा नेता प्रवीण को द्वारा भी लगे हुए थे।

प्रवीण गोदारा ने टिकट लेने के लिए वह हर संभव प्रयास किए जिससे उसकी टिकट मिल सके। टिकट के समय प्रवीण को धारा की मुलाकात नई दिल्ली के राजेंद्र नगर के कपिल तथा गुरुग्राम की दयाल मार्केट के स्नेह से हुई। उन्होंने प्रवीण गोदारा को बातों में ऐसे उलझा कि वह उन्हें भाजपा की टिकट दिलवा सकते हैं। जब प्रवीण गोदारा ने उनसे टिकट मिलने का रास्ता पूछा तो उन्होंने कहा कि इसके लिए उसे लाखों रुपए खर्च करने होंगे।
प्रवीण गोदारा ने टिकट मिलने के ललाच में आकर उपरोक्त दोनों को 63 लाख रुपए दे दिए। लेकिन टिकट रणजीत चौटाला को मिली और इस चुनावी दंगल में प्रवीण गोदारा टिकट की रेस से बाहर हो गए। जब प्रवीण गोदारा ने अपने पैसे उपरोक्त दोनों आरोपियों से वापस मांगे तो वह पैसे देने में आनाकानी करने लगे।
प्रवीण गोदारा द्वारा भाजपा की टिकट लेने के लिए दिए गए लाखों रुपए वापस पाने के लिए उपरोक्त दोनों आरोपितों से संपर्क किया तो दोनों आरोपित पैसे देने से मना करने पर इसकी शिकायत हांसी पुलिस को दी गई। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए नई दिल्ली के राजेंद्र नगर के कपिल तथा गुरुग्राम की दयाल मार्केट के स्नेह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बाद में शिकायतकर्ता के द्वारा दबाव और केस से बचने के लिए उसके खाते में 26 लाख रुपए वापिस भी ट्रांसफर किए, लेकिन बाकी रकम अभी भी आरोपी हड़प चुके हैं।