Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hisar News: भारी मात्रा में नशीले पदार्थ सहित दो मोटरसाइकिल सवारों सहित तीन काबू

IMG 20250612 WA0018

Two arrested with consignment of drugs from Hisar Khedi Barki-Juglan Road

Hisar के खेड़ी बर्की – जुगलान रोड से नशे की खेप सहित मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति काबू, 9 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद
Hisar News : हिसार पुलिस की एबीवीटी पुलिस टीम ने बरवाला क्षेत्र के गांव में चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों से भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद करने में सफलता सिंह की है। पुलिस को नशा तस्करों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी और उसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने खेड़ी बरकी – जुगलान रोड से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति को काबू कर 9 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया है।


ASI रोहतास ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त दौरान सूचना मिली कि मोटरसाइकिल सवार दो युवक नशीला पदार्थ लेकर खेड़ी बरकी – जुगलान रोड par आ रहे है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के खेड़ी बरकी – जुगलान रोड पर नाकाबंदी की। कुछ समय बाद जुगलान की तरफ से एक मोटरसाइकिल आता दिखाई दिया। मोटरसाइकिल चालक ने पुलिस टीम को देख मोटरसाइकल को वापस मोड़ भागने की कोशिश की। जिसे पुलिस टीम ने काबू कर नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम बीड़ बबरान निवासी इंदर सिंह और पीछे बैठे व्यक्ति ने टोहाना, बोस्ती निवासी रामदास बताया।

पुलिस ने नियमनुसार उप पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार की मोजुदगी में तलाशी लेने पर उपरोक्त इंदर सिंह और रामदास के कब्जे से एक प्लास्टिक का कट्टा बरामद हुआ, जिसमें से 9 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा और मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस लेकर उक्त इंदर सिंह और रामदास के खिलाफ थाना अग्रोहा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों। से आगामी गहन पूछताछ जारी है आरोपियों को कल पेश अदालत किया जाएगा।

3.40 ग्राम हेरोइन/चिट्टा सहित एक व्यक्ति काबू
हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने शांति नगर हिसार से एक व्यक्ति को काबू कर 3.40 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया है। उप निरीक्षक इंदर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम के गश्त के दौरान सूचना के आधार पर शांति नगर हिसार से एक व्यक्ति को काबू किया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शांति नगर हिसार निवासी अरमान बताया। नियमनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मोजुदगी में तलाशी लेने पर उक्त अरमान के कब्जे से एक पॉलिथीन की थैली में 3.40 ग्राम हेरोइन/चिट्टा हुआ। बरामद हेरोइन/चिट्टा को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त अरमान के खिलाफ थाना HTM हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version