Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

जेजेपी के दो विधायक भाजपा में शामिल, रामकुमार गौतम और जोगीराम सिहाग ने थामा बीजेपी का दामन

Two JJP MLAs joined BJP, Ramkumar Gautam and Jogiram Sihag joined BJP : Haryana news today

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में जेजेपी पार्टी की टिकट पर नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे रामकुमार गौतम और बरवाला विधानसभा सीट से विधायक जोगीराम सिहाग ने Haryana assembly election 2024 से पहले ही रविवार को जींद में आयोजित भाजपा की जन आशीर्वाद रैली में मुख्यमंत्री नायब सैनी की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया। विधायक रामपुर गौतम और जोगीराम सिहाग शुरू से ही बागी तेवर अपनाए हुए थे लेकिन उन्होंने ना ही तो विधायक पद से इस्तीफा दिया था और ना ही पार्टी से त्यागपत्र दिया था।

screenshot 2024 0901 153915477711371867184241

नारनौंद से जजपा विधायक रामकुमार गौतम और बरवाला विधानसभा सीट से विधायक जोगीराम सिहाग ने रविवार को जींद में आयोजित भाजपा के जन आशीर्वाद रैली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में भाजपा पार्टी का दामन थाम लिया। कयास लगाए जा रहे हैं कि रामकुमार गौतम को भाजपा जुलाना व सफीदों में से एक विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है। क्योंकि इन दोनों ही सीटों पर ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या अधिक है और ब्राह्मण समुदाय के लोगों में रामकुमार गौतम की अच्छी पकड़ बताई जाती है। वहीं बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग को टिकट मिलने की संभावनाएं जताई जा रही है लेकिन उन्हें किस विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतर जाता है इसकी अटकलों का बाजार अभिषेक गर्म हो गया है। क्योंकि उनकी बरवाला विधानसभा सीट से नलवा से विधायक एवं ड्यूटी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा और पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु अपनी अपनी दावेदारी जता रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला नारनौंद विधानसभा और नलवा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी से हार गए थे ऐसे में भाजपा के यह दोनों दिग्गज नेता अपने लिए सुरक्षित सीट बरवाला को मान रहे हैं।

2019 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद जब हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी की सरकार बनी तो उसमें मंत्री पद न मिलने से नाराज विधायक रामकुमार गौतम ने अपनी ही पार्टी और नेताओं के खिलाफ बगावत कर दी थी। उसके बाद उन्होंने कहा था कि उनसे पाप हो गया है जिसे उन्होंने जननायक जनता पार्टी की टिकट पर विधायक चुना गया है। वह समय-समय पर अपनी पार्टी के दिग्गज नेता एवं पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर निशाना भी साथ दे रहे हैं। परंतु उन्होंने न ही तो विधायक पद से इस्तीफा दिया और ना ही पार्टी को छोड़ा। लेकिन विधानसभा चुनाव का बिगुल बजाने के बाद जब जजपा के 10 विधायकों में से अधिकांश विधायकों ने जजपा पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टियों का दामन थाम लिया। लेकिन रामकुमार गौतम ने शनिवार को जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय चौटाला को अपना त्यागपत्र भेज दिया।

जींद में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में नरवाना से विधायक रामनिवास सूरजाखेड़ा को भी भाजपा में शामिल होने के अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन उन पर रेप का मामला दर्ज होने के बाद भाजपा पार्टी ने उन्हें पार्टी में शामिल करने से मना कर दिया ऐसा माना जा रहा है। मैं इस रैली को संबोधित करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को आना था लेकिन स्थानीय नेताओं की दूसरी पार्टियों के नेताओं को भाजपा में शामिल करवाने से अमित शाह नाराज बताए जा रहे हैं और वह नहीं चाहते थे कि सुनाओ के वक्त किसी दूसरे पार्टी के नेताओं के सहारे चुनावी दंगल जीता जाए।

भाजपा और आरएसएस पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह अपने दम पर चुनाव जीतने का मादा रखते हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर नहीं माने तो अमित शाह ने अपना दौरा शनिवार को ही रद्द कर दिया था। इसके बाद इस रैली में कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने की संभावना जताई जा रही थी परंतु और ऐन मौके पर वह भी रैली में नहीं पहुंचे।

रामकुमार गौतम नारनौंद विधानसभा से चुनाव नहीं लड़ते तो इस स्थिति में भारतीय जनता पार्टी अगर पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को यहां से प्रत्याशी बनती है तो उन्हें काफी फायदा मिलेगा। क्योंकि हल्के में गौतम का एक बड़ा वोट बैंक है। गौतम पिछले 50 वर्षों से राजनीति के रण में है और वह पहली बार भाजपा की टिकट पर 2005 में विधायक बने थे। उसके बाद 2019 में जेजेपी से विधायक बने।
Exit mobile version