Two lakh rupees fraud in the name of waiving credit card charges, two cyber thugs arrested from Ludhiana and Delhi
क्रेडिट कार्ड का चार्ज माफ करवाने के नाम पर करीब दो लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में हिसार साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब के लुधियाना और दिल्ली से दो लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इन्होंने एक व्यक्ति को बातों में उलझा कर उसके खाते से 191105 की ठगी कर ली थी। पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
जांच अधिकारी एएसआई संदीप ने बताया कि उपरोक्त दोनो आरोपी कमीशन पर काम करते है। मामले में शिकायतकर्ता से क्रेडिट कार्ड का वार्षिक चार्ज माफ करवाने के नाम पर ठगी गई 1 लाख 91 हजार 105 रुपए की धनराशि ज्ञानेंद्र प्रताप के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई। जिसे ज्ञानेंद्र ने बृजेशपाल के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की। इसके बाद बृजेशपाल ने उसे एटीम से निकाल नकद एक तीसरे व्यक्ति को दी। इसके बदले में उपरोक्त दोनो आरोपियों ज्ञानेंद्र और ब्रजेशपाल को ठगी गई धनराशि का 10 प्रतिशत कमीशन मिला। गौरतलब है कि थाना साइबर में NCCRP पोर्टल से क्रेडिट कार्ड का वार्षिक चार्ज माफ करवाने के नाम पर ठगी की शिकायत प्राप्त हुई।
शिकायतकर्ता ने बताया कि 13 सितंबर 2024 को उसके फोन पर कॉल आया और कॉलर ने अपने आप को इंडसइंड बैंक के क्रेडिट कार्ड काउंटर केयर का कर्मचारी बताया। साथ ही शिकायतकर्ता से कहा कि आप अपने कार्ड का वार्षिक चार्ज माफ करवाना चाहते है जिस पर शिकायतकर्ता ने हा की। कॉलर ने शिकायतकर्ता के फोन में इंडसइंड बैंक की ऐप पर लॉगिन करवा एक ऑप्शन पर क्लिक करवाया। जिसके तुरंत बाद शिकायतकर्ता के फोन पर कार्ड से दो ट्रांजेक्शन में 99 हजार 618 और 91 हजार 486 रुपए कटने का मैसेज आया।
शिकायतकर्ता ने कॉलर से पैसे कटने के बारे में बताने पर उसने ये प्रोसेस बता कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। इसके उपरांत शिकायतकर्ता द्वारा फिर से उसी नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की तो वो नहीं मिला। जांच अधिकारी एएसआई संदीप ने बताया कि पुलिस ने दी गई शिकायत पर हिसार साइबर थाना में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त दो आरोपियों ज्ञानेंद्र प्रताप को लुधियाना और बृजेशपाल को द्वारका दिल्ली गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत अदालत
में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में आगामी गहन जांच जारी है।
ये समाचार भी पढ़ें :- लाइन पर टच करें
16 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश, पुलिस रिमांड में साइबर ठाकुर ने उगले 4661 ठगी के मामले,
जींद में दर्दनाक हादसा, हाइवे से नीचे गिरी कार, दो की मौत, दो गंभीर,
डॉक्टर के दवा पिलाते ही बच्चे की मौत,
माइनर में तैरता मिला बच्चे का शव,
इंडिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी पुष्पा टू,
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.