Two people travelling in a car were caught with illegal pistols in Hisar, the secret will be revealed in police remand
अवैध हथियार सहित गाड़ी सवार दो व्यक्ति गिरफ्तार, 3 दिन के पुलिस रिमांड पर
Hisar News Today : पुलिस अधीक्षक शंशाक कुमार सावन के निर्देशानुसार अवैध हथियार रखने वालो पर कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस
की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम
ने रायपुर रो
ड़ हिसार से गाड़ी सवार दो युवकों को काबू कर एक अवैध पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए है।
पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश कर एक आरोपित को पुलिस रिमांड पर लिया है। जबकि दूसरे को अदालत ने जेल भेज दिया।
मुख्य सिपाही विजय कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान सेक्टर 1/4 कम्युनिटी सेंटर के पास मौजूद थी कि रायपुर रोड पर एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी होने के बारे में सूचना मिली। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम बिना किसी देरी के रायपुर रोड शमशान घाट के रास्ते पर पहुंची तो वहां एक गाड़ी खड़ी दिखाई दी। जिसमें बैठे व्यक्ति पुलिस टीम को देख अचानक से भागने लगे। जिन्हें काबू कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम ढाणी किशनदत्त हिसार निवासी हरिओम और सोमालसर बीकानेर राजस्थान निवासी आसाराम बताया।
उन दोनों की तलाशी लेने पर हरिओम के कब्जे से एक लोडेड अवैध पिस्तौल बरामद हुआ। जिसे खाली करने पर उसकी मैगजीन से दो जिंदा कारतूस और आसाराम के कब्जे से 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए। अवैध पिस्तौल, मैगजीन, 5 कारतूस और गाड़ी के कब्जा पुलिस लेकर उक्त हरिओम और आसाराम के खिलाफ थाना HTM में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर इन्हे गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से आगामी गहन पूछताछ जारी है आरोपी हरिओम को आगामी कार्रवाई
करते हुए अदालत
में पेश कर 3 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया और और आसाराम को पूछताछ उपरांत अदालत
में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.