two youth was attacked with knife in Sonipat Fazilpur
Sonipat latest News : सोनीपत जिले के गांव फाजिलपुर में उधार के रुपये लेने गए दो युवकों पर चाकुओं से हमला कर घायल करने के आरोप का मामला सामने आया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद एक को छुट्टी दे दी। जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने के चलते महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर रेफर कर दिया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
Sonipat जिले के गांव फाजिलपुर निवासी अजय ने सेक्टर 27 City थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह होटल संचालक है। करीब दो साल पहले गांव के रोहित व उसके पिता रामफल ने दो लाख रुपये उधार के लिए थे। उन्हें रुपये देने के लिए बुला लिया। जब वह अपने दोस्त रितेश के साथ गली में पहुंचा। उसी दौरान रोहित व रामफल ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। जेब से तेजधार चाकू निकालकर उसके दोस्त व उस पर हमला कर चाकू गोद दिए।
राहगीरों ने बीच-बचाव करके उन्हें छुड़वाया। घायल अवस्था में उपचार के लिए उन्हें नागरिक अस्पताल Soni में लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसके दोस्त का प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी। जबकि उसे महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर रेफर कर दिया। अजय ने बताया कि आरोपितों ने रुपये वापस न देने व षड़यंत्र के तहत उनपर हमला कर घायल किया है।