Two youths arrested with heroin from Sector-14 Hisar
Hisar News Today : हिसार पुलिस की नशा निरोधक टीम ने सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-14 के पास से कार सवार दो युवकों को काबू कर उनके कब्जे से 10.14 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया है। वहीं गांव पीरांवाली से हे 115.95 ग्राम हेरोइन/चिट्टा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। Hisar police ने तीनों के खिलाफ संबंधित थानों में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है
10.14 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद hisar police की नशा विरोधी टीम की बड़ी कार्रवाई
टीम प्रभारी उप निरीक्षक इंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम गश्त पर थी, इस दौरान विश्वसनीय सूत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर सेक्टर-14 स्थित सामुदायिक केंद्र के पास एक संदिग्ध कार को रोका गया। पूछताछ करने पर कार सवार युवकों ने अपनी पहचान गांव कालवास निवासी रविकांत और रूप नगर 12 क्वार्टर निवासी अक्षय के रूप में दी।
नियमानुसार, पुलिस उप अधीक्षक किशोरी लाल की मौजूदगी में कार की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार के गियर बॉक्स के पास रखी पॉलीथिन थैली से 10.14 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस ने बरामद नशीले पदार्थ व वाहन को पुलिस कब्जे में लेकर, दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना शहर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी नशा कहां से ला रहे थे और आगे किन-किन को सप्लाई करते थे।
गांव पीरांवाली में नशा तस्कर गिरफ्तार 115.95 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद
Hisar News Today : गांव पीरांवाली निवासी प्रेम सिंह पुत्र इंद्र सिंह को हेरोइन/चिट्टा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। Hisar police टीम द्वारा की गई कार्रवाई में पुलिस ने प्रेम सिंह को उसके घर के सामने से काबू किया। नियमनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तलाशी लेने पर उक्त प्रेम सिंह के कब्जे से पॉलिथीन की थैली में कुल 115 ग्राम 95 मिलीग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया। आरोपी प्रेम सिंह लंबे समय से नशीले पदार्थों की बिक्री में संलिप्त बताया जा रहा है।
बरामद मादक पदार्थ को पुलिस ने कब्जे में लेकर, आरोपी के खिलाफ थाना सदर हिसार में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया है। आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। इस मामले में आगामी कार्रवाई जारी है। हिसार पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की नशीली गतिविधियों की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम 01662-237150, 8814057100, 8814058100 या डायल 112 पर सूचित करें।