Uchana Mandi firing Surender Chhattar shop
- Jind latest News : उचाना मंडी में रविवार की देर रात फायरिंग करने का मामला सामने आया है। मामला आपसी परिवार का बताया जा रहा है और दोनों ही पक्ष में पंचायत में कहासुनी हो गई थी। फायरिंग की सूचना मिलते ही Uchana police मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इस मामले में दोनों पक्षों की पंचायत हुई थी और आरोपितों ने पहले पीड़ित के घर जाकर रात को खाना बनवा कर खाना खाया और उसके बाद अपने दोस्त से फायर करवा दी।
Jind latest News : उचाना मंडी में सुरेंद्र छात्तर की दुकान पर फायरिंग
उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव छात्तर के रहने वाले सुलेंद्र छात्तर ने बताया कि उसने उचाना मंडी में आदत की दुकान की हुई है और उसी के ऊपर रहने के लिए मकान बनाया हुआ है। वह अपने परिवार के साथ उचाना मंडी स्थित दुकान के ऊपर ही रहता है। रविवार की देर रात उसके परिवार का जगबीर छात्तर, उसका जीजा प्रवीण और उनका एक अन्य साथी बीएमडब्ल्यू कार में सवार होकर उसके मकान पर पहुंचे। वह सभी नशा किए हुए थे और आते ही उन्होंने खाना खाने की बात कही। परिवार का सदस्य होने और साथ में रिश्तेदार होने की वजह से उसने रात को ही खाना बनवाया और तीनों ने खाना खाया।
Uchana Mandi News : पहले खाना बनवाया और खाना खाने के बाद फायरिंग
खाना खाने के बाद जगबीर और उसके साथ आए लोगों ने उसके साथ बहस बाजी करने शुरू कर दी। बातों बातों में जगबीर ने अपने दोस्त के कोई सारा किया तो उसके दोस्त ने फायर कर दिया। बंदूक से निकली गोली दरवाजे को चिरते हुए सामने दीवार में जा लगी और वह बाल बाल बच गया। उसने बताया कि सुबह उसका चाचा राजकुमार उसके घर पंचायत लेकर आगामी आया था और उसके चाचा के बीच पंचायत में कहा सुनी हो गई थी और यह फिर भी उसी रंजिश में किया गया है।
इस संबंध में जांच अधिकारी भूपेंद्र से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि रविवार की देर रात फायरिंग की सूचना मिली थी। सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो फायरिंग की वारदात सच पाई गई। पुलिस ने पुलिस की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.