Site icon Haryana News Abtak – Latest Update – Crime Report

Uchana News : उचाना में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, नहीं हुई मृतक की पहचान, दीवाली के दिन हादसा

FB IMG 1678847345568

Uchana train ki chapet mein aane se yuvak Ki maut

Uchana News : जींद जिले के उचाना में इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। लेकिन मृतक के पास ऐसा कोई भी कागजात नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। हादसा दिवाली के दिन सुबह करीब 10:45 बजे उसे समय हुआ जब युवक रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था।

रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह 10:45 पर एक युवक उचाना में अंडरपास के ऊपर से रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था कि इसी दौरान ट्रैक पर इंटरसिटी ट्रेन गुजर रही थी और वह उसकी चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई तो रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। यह घटना उचाना लितानी रोड पर बने अंडरपास के ऊपर की बताई जा रही है। युवक के ट्रेन की चपेट में आने से वहां पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस ने वहां पर मौजूद लोगों से मृतक की शिनाख्त करवानी चाही। लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई।

पुलिस के मुताबिक मृतक के हाथ पर आप लिखा हुआ है और साथ में 10-9 -2021 लिखा हुआ है। पुलिस नंबर तक के कपड़ों की तलाशी ली लेकिन उसके पास ऐसा कोई भी कागजात बरामद नहीं हुआ जिससे उसकी पहचान हो सके। आसपास के लोगों का कहना है कि हो सकता है कि आसपास के गांव से कोई युवक दीपावली के त्योहार पर खरीदारी करने आया हो और हादसा हो गया। पुलिस ने मृताक्यों की शिनाख्त के लिए आसपास के पुलिस थानों में सूचना दे दी है और साथ ही आसपास के गांव में मुनादी भी करवाई गई है।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृतक युवक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच लग रही है। मृतक ने सफेद शर्ट, नीले रंग की जिन्स पेंट, स्पोर्ट्स के जूते पहने हुए हैं। पुलिस के मुताबिक उसके गले में सफेद व पांव पर काला धागा बंधा हुआ है तथा दाहिने पैर पर पुरानी चोट है और पांव में राड डली हुई है।

इस संबंध में उचाना रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी कपिल ने बताया कि दिवाली के दिन लेटने रोड पर अंडरपास के ऊपर इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के पुलिस थाना के साथ-साथ नजदीक के गांव में भी सूचना दी गई है ताकि मृतक की पहचान हो सके। मृतक के शव को शिनाख्त के लिए नरवाना के नागरिक अस्पताल में रखा गया है।

 

screenshot 2025 1020 0919466229032565973364879
Exit mobile version