Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

युवक की खुदकुशी से हरियाणा में बवाल: युवक की मौत का पूर्व मंत्री से कनैक्शन; परिजनों ने शव लेने से किया इंकार

Uproar in Haryana due to youth suicide: connection of youth death with former minister; relatives refuse to accept the body

महेंद्रगढ़ में युवक की खुदकुशी करने पर बवाल, परिजन बोले पहले दोषी पूर्व मंत्री और उनके बेटे के ख़िलाफ़ हो कार्रवाई

महेंद्रगढ़ क्षेत्र के बाघोत गांव में युवक ने अज्ञात परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद मृतक के परिजनों ने आरोपित पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा और उसके बेटे सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद रविवार को परिजन अस्पताल में ही धरने पर बैठ गए।

screenshot 2024 1216 0605136819923243660794130
पुजारी कैलाश व उसकी पत्नी आरोप लगाते हुए।‌

पैसे वापस मांगे तो पूर्व मंत्री ने बेटे को झूठे केस में फंसाया

मृतक के पिता पुजारी कैलाश का आरोप है कि पूर्व शिक्षा मंत्री एवं भाजपा नेता रामबिलास शर्मा ने उनके पैसे हड़प लिए हैं। जब पैसे वापस मांगे तो उनके खिलाफ झूठे केस दर्ज करवा दिए। महेंद्रगढ़ के बाघोत गांव निवासी कैलाश शर्मा ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसके 2 लड़के हैं। बड़ा लड़का मोहित 26 वर्ष व छोटा लड़का पुलकित 25 वर्ष का है। दोनों लड़के अविवाहित हैं। 13 दिसंबर की रात को करीब 8 बजे उसके बड़े लड़के मोहित ने घर में अज्ञात कारणों से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इससे पहले पीड़ित की पत्नी ने भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। इसको लेकर उसका बेटा काफी परेशान रहता था।

screenshot 2024 1216 0609168708315623467360574
पुजारी कैलाश का मृतक बेटा मोहित।

पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा पर पुजारी ने लूटा दी कमाई

पीड़ित का आरोप है कि पूर्व मंत्री राजनीतिक दबाव डालकर केस दर्ज नहीं होने दे रहा। चीफ सेक्रेटरी ने DGP को एक्शन लेने के आदेश दिए हुए हैं, उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि जब रामबिलास शर्मा राजनीति में आए तो हर छोटे-बड़े खर्च के लिए उससे पैसे लेते थे। कभी गाड़ी लेने के नाम पर तो कभी राजनीतिक कार्यक्रम के खर्च के लिए। इस तरह से पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा उसके 22 करोड़ रुपए हड़प गया। आरोप है कि जब पैसे वापस मांगे तो उसके पुस्तैनी मकान और जमीन पर कब्जा कर लिया। साथ ही उसके मृतक बेटे मोहित को झूठे केस में फंसा दिया। इसके अलावा उसकी पाइप फैक्ट्री को भी बंद करवा दिया।

screenshot 2024 1216 0608157140292458668119020
पुजारी कैलाश पत्रकारों से बातचीत करते हुए।‌

पूर्व मंत्री रामबिलास के इन कार्यों पर पैसे किए खर्च

मृतक की मां नीलम शर्मा ने आरोप लगाया था कि उसके पति कैलाश पुजारी ने पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा के‌ चुनाव प्रचार, खाने-पीने, रैली, ज्वेलरी, लड़की की शादी, पिता के काज, दामाद के इलाज, सतनाली के फार्म हाउस का निर्माण तथा नई गाड़ी आदि दिलवाने में खर्च कर दी।

बेटे की मौत पर इनको ठहराया जिम्मेदार

कैलाश ने आगे कहा कि पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, उनके लड़के गौतम शर्मा, रणधीर, जगत, विकास हांसी, जयवीर ढाणी पाल, सतबीर व कुलदीप उनके बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने सभी के खिलाफ बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने की शिकायत

Exit mobile version