Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Weather forecast Haryana : बुधवार से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 2 दिन होगी हरियाणा में बारिश

Haryana Punjab Alert : हरियाणा पंजाब में तेज तुफान और बारिश का अलर्ट

Weather forecast Haryana: Weather will change again from Wednesday, there will be rain in Haryana for 2 days

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा में होगी बारिश

Weather Alert in Haryana: इस बार नौतपा की तपिश शायद ही हरियाणा के लोगों को महसूस हो। क्योंकि एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आए दिन मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग ने 31 मई तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना जताई है और बुधवार से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। जिससे गर्मी से तो राहत मिलेगी गर्मी से राहत मिलेगी और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्द की जा सकती है।

करीब 3 दिन पहले तेज तूफान के साथ आई बारिश से लोगों को गर्मी से तोर हाथ मिला ही थी साथी लोगों के लिए यह तूफान मुसीबत भी लेकर आया था। तेज तूफान के कारण बिजली के पोल टूटने से ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में भी बिजली गुल हो गई थी। उसके बावजूद भी दिन में कभी धूप तो कभी बादलवाई होने से लोग टकटकी लगाए बैठे हैं और हर कोई मौसम अपडेट के बारे में जानने के लिए उत्सुक है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विभाग ने 28 मई की रात्रि से एक और पश्चिमी विक्षोभ के हरियाणा में सक्रिय होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक वीरवार और शुक्रवार को हरियाणा के ज्यादातर क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश होने की संभावनाएं बन रही हैं। जिस दिन के तापमान में गिरावट होगी वहीं रात्रि के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग का मानना है कि 31 मई तक उत्तर पूर्वी हवाएं चलने से बीच-बीच में हल्के बादल छाए रह सकते हैं।

तीन दिन पहले तेज तूफान के साथ आई बारिश से अभी तक कई क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। तेज तूफान के कारण काफी सैकड़ो वृक्ष और बिजली के पोल टूट गए थे। कई जगह है अंडर ब्रिज की टीन भी उड़ गई थी। वही किसानों के खेतों में लगी सोलर ऊर्जा की प्लेट भी टूट गई थी। इस तूफान में हुए नुकसान से अभी तक लोग उभर भी नहीं पाए हैं कि एक बार फिर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है जिससे लोग सहमें हुए हैं।

Exit mobile version