मौसम विभाग का अलर्ट : Weather Update in Haryana
हरियाणा न्यूज हिसार : हरियाणा के कई शहर इन दोनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है। हिसार में तापमान लगातार गिरता जा रहा है और लोगों की दिनभर ठिठुरन बढ़ी जा रही है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि आज बारिश हो सकती है और दो दिन घने कोहरे का सामना करना पड़ेगा।
मौसम विभाग में अलर्ट जारी किया है कि आने वाले कुछ घंटे में कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है और 24-25 दिसंबर को मौसम परिवर्तनशील रहेगा और अधिक कोहरा छाया रहने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 2 दिन घाना को कोहरा छाने के बाद 26 दिसंबर को फिर से बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। लगातार बढ़ रही ठंड से गेहूं सहित रबी की फसलों के लिए वरदान साबित होगी। वहीं रेतीले खेतों में अगर जल्द ही बारिश नहीं हुई तो चना व अन्य फसलों में उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता।
कृषि अधिकारियों ने बताया कि किसान अपनी फसल में सिंचाई मौसम को देखते हुए करें। जो किसान अभी सिंचाई करने की सोच रहे हैं वे दो तीन दिन मौसम में आए बदलाव को देखते हुए फैसला करें कि उनकी फसल में बारिश व उनके द्वारा की गई।