Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Weather Update in Haryana : बारिश की संभावना बनी रहने से किसानों को उम्मीद, हिसार सहित 14 जिलों में कम बारिश

Weather Update in Haryana, farmers hopeful as chances of rain remain, less rain in 14 districts including Hisar

हिसार में लगातार तीसरे दिन हुई कई जिलों में बारिश, हिसार में गिरी आसमानी बिजली

Hisar News : मानसून ट्रफ रेखा उत्तर की तरफ सामान्य स्थिति में आने से हरियाणा राज्य में मानसूनी बारिश की गतिविधियों में पिछले तीन दिनों से लगातार बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के दर्ज आंकड़ों के अनुसार 1 जून से लेकर 5 सितंबर के दौरान हरियाणा राज्य में 332.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य बारिश (374.3 मिलीमीटर) से अब तक 11 प्रतिशत कम हुई है। अब तक के आंकड़ों के अध्ययन से पता चलता है कि हिसार, अम्बाला, फरीदाबाद, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र सहित 14 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। हिसार में अभी 18 प्रतिशत बारिश की कमी है।

मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटों के दौरान अम्बाला में 7.9 मिलीमीटर, हिसार में 26 मिलीमीटर, करनाल में 11.0 मिलीमीटर, रोहतक में 7.2 मिलीमीटर, बालसमंद में 41.0 मिलीमीटर बारिश हुई। । इसके अलावा पंचकुला, बावल, कुरुक्षेत्र, सिरसा, सोनीपत सहित कुछ अन्य जगहों पर भी बारिश हुई। हिसार में लगातार तीसरे दिन बारिश हुई। हकृवि कृषि मौसम विभाग के अध्यक्ष डा. मदन

लाल खीचड़ ने बताया कि मानसून ट्रफकी अक्षय रेखा सामान्य स्थिति उत्तर की तरफ बने रहने से मानसून में सक्रियता अगले दो दिनों 7 सितंबर तक बने रहने की संभावना है परंतु 8 सितंबर से मानसून की सक्रियता में थोड़ी कमी आने की संभावना से 8 सितंबर से 12 सितंबर के दौरान राज्य के उत्तरी व दक्षिणी जिलों में मौसम परिवर्तनशील तथा कहीं कहीं हल्की बारिश की ही संभावना है। पश्चिमी हरियाणा में आंशिक बादलवाई व कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है जिससे दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने तथा वातावरण में नमी कम हो जाने की संभावना है।

वहीं बालसमंद से बुड़ाक रोड पर सोलर प्लांट पर आसमानी बिजली गिरी। आवाज सुन ग्रामीण गए तो बिजली गिरने से 33 केवी लाइन के सात इंशुलेटर जले मिले। इसके चलते बिजली सप्लाई कई घंटे बाधित रही। रात करीब 10 बजे तक सप्लाई बहाल हुई। वहीं, बुड़ाक क्षेत्र के बांडाहेडी रोड पर एक अन्य घर में आसमानी बिजली गिर गई ‌

Exit mobile version