Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Weather Update in Haryana: मौसम बदलेगा अपनी चाल, ठंड होने के फसल बिजाई में आएगी तेजी

Weather Update in Haryana: Weather will change, and crop sowing will increase due to cold

Haryana News Today : हरियाणा में मौसम ( Haryana weather change ) धीरे-धीरे करवट लेने लगा है, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और कम तापमान होने से गेहूं सहित अरबी की फसलों के लिए बिजाई का उपयुक्त समय होगा। पिछले कई दिनों से स्थिर चल रहा तापमान 2 दिनों के बाद कम होने के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं, जिसके चलते लोगों को ठंड का अहसास होगा। लेकिन मौसम विभाग में आमतौर पर मौसम साफ रहने का अनुमान जाहिर किया है।

photo 17294661136791532436059891973996

हालांकि 2 दिनों से कुछ हवा चलने के कारण वातावरण में कुछ सुधार आया है लेकिन अभी तक वातावरण पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है। दिन और रात के तापमान में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। दिन का तापमान 32 डिग्री पर आ गया है। न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया है। 24 अक्तूबर से उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण मौसम बदलने की संभावना है। इससे पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में पाला पड़ेगा, जिससे दिन और रात के तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इतना ही नहीं करीब 8 से 10 डिग्री तक तापमान के कम होने के आसार हैं और मौसम साफ रहने की संभावना है।

खराब हो रही Delhi NCR Haryana की आबोहवा

दिवाली का त्यौहार व पराली जलाने को लेकर विशेषज्ञ हवा की क्वालिटी बेहद खराब बता रहे हैं। 24 घंटे के दौरान कैथल और करनाल जिले की हवा सबसे खराब रही, वहीं पर पानीपत में भी ए.क्यू. आई. 200 पर पहुंच गया है।

किसान गेहूं की बिजाई के लिए ठंड का कर रहे इंतजार

वैसे तो 15 अक्टूबर से गेहूं की बिजाई का कार्य शुरू हो गया है। लेकिन बिजाई के लिए जितनी ठंड चाहिए थी, वह अभी तक नहीं हो पाई है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक तापमान 23 से 24 डिग्री तक नहीं आ जाता है तब तक गेहूं बिजाई नहीं की जा सकती हैं। वैसे अब तापमान में गिरावट आनी शुरू हो गई है जिससे किसानों को बिजाई के लिए आसानी हो जाएगी।

 

Hisar thefts case: हिसार में सुरंग खोद दुकान में चोरी, डाबड़ा चौंक पर टूटे दुकान के ताले

Theft in shop by digging tunnel : हिसार में सुरंग खोद दुकान में चोरी, डाबड़ा चौंक पर टूटे दुकान के ताले

हरियाणा के स्कूलों में होगी एक ओर छुट्टी, मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश, छात्रों की होगी बल्ले बल्ले

Holiday in Haryana Schools : हरियाणा के स्कूलों में होगी एक ओर छुट्टी, मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश, छात्रों की होगी बल्ले बल्ले

Delhi NCR Haryana news : छत से गिरने पर युवक की मौत

Delhi NCR Haryana News : छत से गिरने पर युवक की मौत
Exit mobile version