Weather Update: Meteorological Department’s alert regarding the plain states
मौसम_अपडेट: आ
ज से मैदानों में घटेगा कोहरा, पाला जमने की परिस्थितियां होगी अनुकुल
हाल में आए पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी पंजाब, दक्षिण और पुर्वी हरियाणा, दिल्ली, उत्तरपूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में हल्की बारिश की गतिविधियां देखी गई। कुछ जगह तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे।
इसी सिस्टम के प्रभाव से हमने पुर्वी पंजाब, पश्चिमी हरियाणा और राजस्थान के कुछ भागों में बरसाती कार्यवाही की संभावना जताई थी, लेकिन उस अपडेट के अनुसार इन इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियां नहीं हुई।
बहरहाल अब पश्चिमी विक्षोंभ आगे गुजर चुका है और मौसम साफ होने लगा है। आज भी पूर्वी हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में दिनभर ऊपरी सतही कोहरा छाया रहा। वहीं पंजाब, पश्चिम हरियाणा और राजस्थान से ऊपरी सतही कोहरा हट गया है और मौसम बिल्कुल साफ हो चुका है। जिसमें अब कल से लगातार 2 दिन मैदानी इलाकों में पाला जमने की संभावना बढ़ गई है।
पश्चिमी विक्षोभ के जाते ही सुखी उत्तर पश्चिमी हवाएं मैदानी इलाकों में सक्रिय हो चुकी हैं, जिसने कोहरे वाली नमी युक्त हवा को आगे धकेल कर मध्य पूर्वी भारत की तरफ भेज दिया है। अब कल से 10 जनवरी तक मैदानी इलाकों में कई इलाकों में मौसम लगभग साफ बने रहने की उम्मीद है।
पश्चिमी पंजाब, पश्चिमी और दक्षिण हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी मध्यप्रदेश के इलाको में अगले 2 से 3 दिन मौसम लगभग साफ और बिना कोहरे वाला रहने की प्रबल संभावना है। अगर इन इलाकों में कोहरा की स्थिति बनेगी तो वह छिछला कोहरा होगा, जो ज्यादा देर तक टिक नहीं पाएगा और जल्दी ही हट जाएगा।
वहीं हिमालय से सटे इलाकों में जैसे उत्तर व पूर्वी पंजाब, उत्तर व पूर्वी हरियाणा, दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश के भागों में मौसम खुलने की संभावना कम है। इन इलाको में कहीं कम कहीं ज्यादा कोहरा जरूर देखने को मिलेगा।
अगले 3 दिनों के दिनों दौरान पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में न्यूनतम तापमान 2°C तक जरूर गिरेगा। कुछ जगह जैसे फरीदकोट, फाजिल्का, भटिंडा, हिसार, भिवानी, महेंद्रगढ़, चूरू, सीकर, बीकानेर, नागौर, जैसलमेर जिले में पारा 1°C तक भी जा सकता है, इन्हीं इलाको में एक दो जगह पारा 0°C तक भी जरूर जाएगा।
10 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की तरफ आएगा। जिसकी वजह से पूर्वी हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा और साथ में कोहरा भी वापिस लौट कर दिनभर छाने लगेगा। नए WD का असर 10 जनवरी से 12 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तर एवं मध्य राजस्थान के इलाकों में दिखेगा। जिससे इन भागों में कही हल्की कही तेज बौछारें गिरेगी। इन सिस्टम में ओलावृष्टि की संभावना अभी के हिसाब से कम है।
फिल्मी स्टाइल में विवाहिता भाई और पति को चकमा देकर फरार, बेटी को रेलवे स्टेशन पर छोड़ भागी विवाहिता,
Haryana News Today : पति पत्नी में अनबन, युवक ने किया सुसाइड, दोनों ने की थी लव मैरिज
Haryana News Today : पति पत्नी में अनबन, युवक ने किया सुसाइड, दोनों ने की थी लव मैरिज
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.