Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

HSSC की सजा CET Exam के अभ्यर्थियों को क्यों ? HSSC Website में गड़बड़ी की सजा किसको ?

Photo 1753181347548

Why HSSC punishes candidates of CET Exam

 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि काफी इंजतार के बाद HSSC 26-27 जुलाई को CET Exam लेने जा रहा है पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वैबसाइट में गड़बडी के चलते 50 हजार (जैसा दावा किया जा रहा है।‌

 

 

 

Admit Card से वंचित अभ्यर्थियोंं के साथ किया जाना चाहिए न्याय, फीस भी दी कार्ड भी नहीं मिला

HSSC की सजा CET Exam के अभ्यर्थियों को क्यों ?
Kumari Selja latest News

अभ्यर्थी एक्रोलेजमेंट फार्म हस्ताक्षर करने के बावजूद अपलोड नहीं कर पाए, अभ्यर्थियो ने इसकी शिकायत भी की पर कोई सुनवाई नहीं हुई और अब इन अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रवेश कार्ड ( CET Exam Admit Card Download ) तक नहीं मिल पाए। नियमों का हवाला देते हुए इनकी कोई भी बात सुनने से साफ इंकार दिया। अब इन अभ्यर्थियों ने अदालत जाने का मन बना लिया है। अदालत के हस्तक्षेप से परीक्षा बाधित न हो ऐसे में सरकार और आयोग को इनके साथ न्याय करना चाहिए।

 

मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि काफी लंबे इंजतार के बाद आखिर CET Exam 26-27 जुलाई को प्रदेश में बनाए गए 1684 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने जा रही है, इस परीक्षा के कुल 13,48,697 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें सीईटी के लिए आवेदन किए जा रहे थे तब भी आयोग की वैबसाइट में गड़बडी हो रही थी, हर जिला से इस प्रकार की शिकायतें आ रही थी और मीडिया इसको लेकर आवाज भी उठा रहा था। जब परीक्षा नजदीक हैै तो ऐसे में 50 हजार (जैसा कि अभ्यर्थियों द्वारा दावा किया जा रहा है) प्रवेश कार्ड ( Admit Card ) से वंचित रहे गए। अभ्यर्थी ने प्रवेश कार्ड की मांग को लेकर आयोग और सीएम आवास के समक्ष प्रदर्शन भी किया पर नियमों का हवाला देकर उनकी कोई भी बात सुनने से इंकार कर दिया।

 

 

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि अभ्यर्थियों की शिकायत है कि HSSC Website में तकनीकि खराबी के चलते वे एक्नालेजमेंट फार्म हस्ताक्षर करने के बाद अपलोड नहीं कर पाए। वैबसाइट में गडबड़ी और एक्नालेजमेंट फार्म अपलोड ने होने पर उन्होंने आयोग में अधिकारियों को अवगत करवाया पर किसी ने उनकी कोई बात नहीं सुनी। प्रवेश कार्ड की मांग को लेकर सैकडों अभ्यर्थियों ने आयोग और सीएम आवास के समक्ष प्रदर्शन कर अपनी बात अधिकारियों के समक्ष रखते हुए न्याय की गुहार की पर अधिकारियों ने नियमों का हवाला देते हुए कुछ भी सुनने से साफ इंकार कर दिया।

 

 

कुमारी सैलजा का कहना है कि HSSC Website में गडबड़ी की सजा CET के हजारों अभ्यर्थियों को क्यों दी जा रही है। इन अभ्यर्थियों ने अब अदालत जाने की बात कही है, अगर अदालत उनकी याचिका स्वीकार कर लेती है तो परीक्षा पर रोक भी लगाई जा सकती है। इससे बेहतर है कि आयोग पीडितों की सुनवाई करें। सांसद ने कहा कि आयोग की अपनी खामियों के चलते हर परीक्षा या उसके परिणाम का मामला अदालत में जाता रहता है।

 

Exit mobile version