Woman absconded with lakhs of rupees and jewellery worth seven lakhs and plot registry
Bhiwani News : स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चे घर आए की मम्मी कुछ खाने को देगी लेकिन घर आते ही उनकी मां बच्चों को मोबाइल फोन और चाबी देकर घर में रखी लाखों रुपए के नगदी व जेवरात लेकर रफू चक्कर हो गई। बच्चों ने इसकी सूचना अपने पिता को दी तो पिता ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाई।
भिवानी की बैंक कालोनी के रहने वाले एक व्यक्ति ने औद्योगिक थाना में दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2012 में हुई थी। उसे 12 साल का लड़का व 11 साल की लड़की है। मामला 31 दिसंबर का है। उसके बच्चे दोपहर बाद साढे तीन बजे स्कूल से घर आए तो उसकी पत्नी बच्चों को घर की चाबी और खुद का फोन देकर चली गई और बच्चों को कहा कि दादी के घर चले जाना। जिसके बाद बच्चों ने उसे फोन कर सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद उसने पत्नी को तमाम रिश्तेदारियों सहित अन्य जगहों पर उसकी तलाश की । लेकिन उसकी पत्नी का कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी की उम्र करीब 32 साल है। उसकी रिश्तेदारी में एक युक्क है, जो गुरुग्राम की एक कंपनी में नौकरी करता है। वह उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर ले गया।
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी घर से करीब तीन लाख की नकदी, करीब सात लाख के आभूषण, मकान व प्लाट की रजिस्ट्री आदि सामान भी ले गई।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.