Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

फोन पर युवक से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर ठगी करने के मामले में महिला गिरफ्तार| cheating him on the pretext of marriage

Woman arrested for befriending young man over phone and cheating him on the pretext of marriage


Hisar News Today : लोगों के साथ ठगी करने के मामले में महिलाएं भी पुरुषों से पीछे नहीं है। आपने अक्सर ऐसे मामले देखे होंगे कि किसी युवक ने महिला को शादी का ढांचा देकर उसे ठगी का शिकार बनाया हो। लेकिन आजकल एक ऐसा ग्रुप भी सक्रिय है जो युवकों से सोशल मीडिया में फोन के माध्यम से दोस्ती कर शादी का झांसा देकर उनके साथ ठगी कर अपना शिकार बना रही है। हिसार कोर्ट कॉम्प्लेक्स चौकी पुलिस ने फोन पर दोस्ती व शादी का झांसा देकर एक व्यक्ति से 1.5 लाख रुपए का सामान ठगने के मामले में आरोपी महिला को करनाल से गिरफ्तार किया है।
जांच अधि

कारी एएसआई संजय कुमार ने बताया कि कोर्ट कॉम्प्लेक्स पुलिस चौकी में सेक्टर 15 हिसार निवासी विकेश ने एक महिला द्वारा फोन पर दोस्ती कर शादी का झांसा दे 1.5 लाख रुपए का सामान ठगने और 5 लाख रुपए शादी की तैयारी पर खर्च करवाने के बारे शिकायत दी थी।  शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके दोस्त सुशील कुमार बारबर की दुकान है। दोस्त मोबाइल पर किसी महिला मित्र से बात करता था। बातचीत के दौरान मेरे दोस्त सुशील कुमार ने अपनी मित्र से मेरी शादी के लिए लड़की बारे बात की और उक्त महिला मित्र को मेरा मोबाइल नंबर दे दिया। उसके बाद उसकी बात होने लगी।

उसने लड़की ने शादी के लिए हां कर दी। वह अपने परिवार वालों से मेरी व मेरे परिवार वालों की बात करवाती रहती और रिश्ता पक्का करने के लिए सगाई की अंगूठी मांगी और कहा कि मिलकर सगाई करने में दोनों पक्षों का खर्चा काफी लगेगा इसलिए आप कॉरियर से अंगूठी भेज दो जिस पर शिकायकर्ता ने उक्त महिला मित्र के बताए पते पर सगाई के लिए एक सोने की अंगूठी मंगवा ली।

विवाह की तारीख तय की गई और उसके बाद शिकायतकर्ता व परिवार वालों ने शादी का पूरा प्रबन्ध किया। खाना, डीजे व टैन्ट, कार्ड बारात आदि का हर तरह का प्रबंध किया गया। जिसमें इनका करीब 5 लाख का खर्चा हुआ। महिला मित्र ने 1.5 लाख रुपए का सारा सामान कोरियर से मंगवा लिया। उसके बाद अगले दिन से उक्त महिला मित्र कहने लगी कि उसके परिवार वाले शादी बारे एतराज कर रहे हैं। यह शादी नही हो सकती है और जब मैंने व मेरे परिवार वालों ने उसके के परिवार से बात की तो वे भी आनाकानी करते रहे। फिर उसका फोन बंद आने लगा जिस पर शिकायतकर्ता अपने परिवार वालों के साथ करनाल गया तो रिया द्वारा बताया गया पता फर्जी निकला और कॉरियर कंपनी वालो ने बताया कि वे अपना कॉरियर ऑफिस से आकर ले जाते थे।


एएसआई संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत थाना सिविल लाइन में दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए आरके पुरम करनाल निवासी अंजू उर्फ रिया को गिरफ्तार किया है। उक्त महिला पहले से शादी शुदा है। उक्त महिला को पूछताछ के उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।

 

Haryana Police encounter : रोहतक पुलिस और नारनौंद के बदमाश के बीच मुठभेड़

https://www.haryana-news.in/encounter-between-rohtak-police-and-narnaunds-miscreant/

Exit mobile version