Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hisar-Ludhiana Railway Route पर बरवाला में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

woman died after being hit by train in Barwala on Hisar-Ludhiana railway route

Haryana News Today: हिसार लुधियाना रेल मार्ग पर हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव धान्सू की रेलवे फाटक के पास रविवार को 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत (woman died after being hit by train at Dhansu railway crossing)  हो गई। इसकी सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। पुलिस ने परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की।

पुलिस को दिए बयान में धान्सू गांव के रूलीराम ने बताया कि उनकी बुआ गुड्डी देवी गांव खोखा में रहती थी। वो काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। उसकी शहर के एक निजी अस्पताल के दवाइयां चल रही थी। रविवार की सुबह बुआ पड़ोस में जाने की बात कह घर से निकली थी। उसके बाद वह घर नहीं लौटी। बुआ के घर से चले जाने के बाद उनके परिजनों ने फोन कर उनके बारे में पूछा। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद उसकी तलाश शुरू कर दी।

जब वो अपने परिवार के साथ अपनी बुआ की तलाश करते हुए रेलवे लाइन के पास पहुंचा तो वहां पर लोगों ने बताया कि कुछ देर पहले एक बुजुर्ग महिला रेलगाड़ी में चपेट में आ गई। जिस कारण उसकी मौत हो गई।

Exit mobile version