Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

बरवाला में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पति सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

Woman dies under suspicious circumstances in Barwala, case registered against husband and others

हरियाणा न्यूज बरवाला : हिसार जिले के बरवाला में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के भाई ने हत्या का आरोप लगाया है कि उसकी बहन की हत्या जहर‌ देकर की गई है, क्योंकि इससे पहले ही उसकी बहन ने उसको मारने की साजिश कुछ समय पहले ही फोन पर बताई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

धर्मेन्द्र S/O औम प्रकार जाति औढ निवासी वार्ड 11 उकलाना ने बताया कि हम तीन भाई व तीन बहने हैं सभी शादीशुदा हैं मेरे से छोटी बहन उषा उम्र 41 साल जो साल 2003 में लेखराम S/O कृष्णा निवासी बरवाला जाति औढ के साथ शादी हुई थी मेरी बहन उषा को इस शादी से दो लड़की मुस्कान व मनीषा तथा लड़का अंकुश है जिनमें से मुस्कान शादीशुदा है तथा मनीषा व अंकुश पढ़ाई कर रहे हैं उषा के परिवार में फिलहाल उसकी सास चंपा पति लेखराम देवर रामू देवरानी कुसुम व उनके तीन बच्चे तथा उषा के दोनों बच्चे मनीषा अंकुश रहते हैं देवर रामू व उसका परिवार दीवार से दूसरी तरफ रहते हैं।

 

अब करीब तीन-चार दिन पहले से मेरी बहन उषा से हमारे फोन पर बातें होती तो उषा कहती थी कि मेरा पति लेखराम सासू चंपा व देवर रामू मेरे साथ मारपीट करते हैं तथा बार-बार मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं वैसे तो शादी के बाद से ही यह तीनों मेरी बहन उषा को तंग करते थे तथा मारपीट करते थे हमारे परिवार ने समाज की लाज शर्म से उषा के ससुराल वालों के खिलाफ पहले कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करवाई थी।

कल दिनांक 17.08.24 को उषा ने मेरे पास कई फोन किये कि लेखराम, रामू व चंपा मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं मैं इनसे तंग आ चुकी हूं उषा ने मुझे बतलाया कि यह मुझे जहर देकर जान से मारने की कोशिश कर रहे हैं मेरी बहन उषा से इतनी ही बात हुई व फोन कट गया।

इस समय मैं मेरा भाई विजय और मां अंबी देवी बरवाला के लिए निकले तभी किसी पड़ोसी का फोन आया कि उषा को अग्रोहा मेडिकल लेकर जा रहे हैं हम जब अग्रोहा पहुंचे तो हमें उषा वहां नहीं मिली फिर लेखराम के फोन पर संपर्क किया तो उसने बतलाया के हिसार सर्वोदय या चूड़ामणि अस्पताल में लेकर जा रहे हैं फिर हम सर्वोदय व चूड़ामणि में पहुंचे थे वहां भी नहीं मिले तथा न हीं फोन उठाया।

उसके बाद हम बरवाला आ गए तथा उनकी गली के सामने मैंन रोड पर खड़े हो गए फिर करीब रात 11 बजे AMBULANCE हिसार की तरफ से आई तो हमने रुकवा ली AMBULANCE में उषा के दोनों बच्चे उषा के नंनद लिलो जेठानी शांति W/O महेंद्र वार्ड 17 बरवाला थी जिन्होंने बताया कि उषा की मृत्यु हो चुकी है। फिर मैं व अन्य परिवार वाले उषा को CHC बरवाला ले गए जहा पुर डॉक्टर ने उषा को मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतका के भाई के ब्यान पर पति, सास, देवर और देवरानी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Exit mobile version