Woman going to her mother’s house missing along with her children
Tosham News : भिवानी जिले के सिवानी मंडी थाना क्षेत्र के गांव से एक महिला अपने दो बच्चों के साथ अपने मायके जाने के लिए घर से निकली थी कि अज्ञात परिस्थितियों में गायब हो गई और दो दिन भी जाने के बावजूद भी वह अपने ना ही तो घर पहुंची और ना ही मायके पहुंची। सिवानी मंडी थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी की का नाम बड़ा दर्द करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
सिवानी मंडी थाना पुलिस को दी शिकायत में हरेंद्र ने बताया कि वो भिवानी जिले की तोशाम तहसील क्षेत्र के गांव दरियापुर का रहने वाला है। उसकी पत्नी रानी 3 जनवरी को अपने 9 वर्षीय बेटे मयंक और ढाई साल के बेटे अंकित के साथ घर से अपने मायके गांव बडधसी जाने के लिए करीब 2 बजे निकली थी। जब उसने 3 जनवरी की शाम को अपने ससुराल गांव बड़सी में फोन मिलाया और अपनी पत्नी और बच्चों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वह तो यहां नहीं पहुंचे। यह बात सुनकर उसके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई।
हरेंद्र ने बताया कि उसके बाद वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपनी पत्नी और बच्चों की तलाश में निकल पड़ा। लेकिन 2 दिन अपने तमाम रिश्तेदारियों का जान पहचान की जगह सहित तमाम रास्ते पर अपनी पत्नी और बच्चों के बारे में पता किया परंतु कहीं से भी उन्हें उनके बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हुई। सिवानी थाना पुलिस ने हरेंद्र की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसकी पत्नी रानी और दोनों बेटों की गुमशुदगी का मामला दर्द करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.