Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Haryana में Work From Home के नाम पर महिलाओं से की जा रही ठगी, ऐसे बनाया जा रहा शिकार

women are being cheated in the name of Work From Home in Haryana, this is how they are being made victims

हरियाणा में  साइबर अपराधियो द्वारा आजकल work from home के नाम पर ठगी की जा रही है। इस प्रकार की ठगी मे घर बैठी महिलाओं को ज्यादा टारगेट किया जाता है। ज्यादातर महिला अपने साथ ठगी होने पर वो इस बात का जिक्र अपने परिवार या अपने पति से नही करती है। साइबर ठग आपको एक क्लिक करने के नाम पर 50 रुपये मिलने का झांसा देकर अपने चुंगल मे फंसाते है और उनके स्क्रीन पर इतना पैसा नजर आता है कि लालच बढने लगता है। आपको स्क्रीन पर आपका फर्जी स्कोर दिखाया जाता है। 

fb img 1728926296157264047000496788263
सोशल मीडिया पर work from home की पोस्ट


 साइबर ठग किसी तरह की गलती करने का बहाना कर आपके सभी प्वाइंट खत्म होने की बात बोलते है। उसे रिकवर करने के लिए दूसरे खेल मे पैसा लगा कर सदस्य बनाने की बात कहते है। इस प्रकार आमजन रुपयो का लालच देकर साइबर ठगो के झांसे मे आ जाता है व अपनी कमाई गंवा बैठता है।


रोहतक डीसी हिमांशु गर्ग ने बताया कि ऐसे लालच से बचे व समझदारी से काम ले। हमेशा यह ध्यान रखे कि कोई भी काम ऐसा नही है जिसमे क्लिक करने का पैसा मिले। ऐसे जालसाजों से बचे व उनके झासे मे ना आए। आपके साथ किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधडी होती है तो उसकी शिकायत तुरंत नेशनल साइबर कंप्लेंट पोर्टल नंबर 1930 पर कॉल करके दर्ज करवाए औरwww.cybercrime.gov.in पर आनलाईन शिकायत दर्ज कराये जितनी जल्दी हो सके तुरंत कंप्लेंट न. 1930, डायल 112 पर या कंप्लेंट पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाये। इसके अलावा अपने नजदीक पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्प डेस्क या साइबर थाना रोहतक की मदद ले।”

fb img 17289263157773764525992376614312
सोशल मीडिया पर work from home की पोस्ट viral

Exit mobile version