Work From Home का झांसा दे, 54 लाख रुपए की ठगी मामले में अकाउंट उपलब्ध करवाने का आरोपित गिरफ्तार
Hisar News : हिसार साइबर थाना पुलिस ने Work From Home का झांसा दे हिसार निवासी युवक से 54 लाख रुपए की ठगी मामले में बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाने वाले आरोपित गांव रामथली कैथल निवासी गुरप्रीत को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा उपरोक्त मामले में पहले 6 को गिरफ्तार किया जा चुका है और 50 हजार रुपए व वारदात में प्रयोग मोबाइल फोन बरामद किए गए।
मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक नरेंद्र ने बताया कि उपरोक्त आरोपित गुरप्रीत अपने भाई के साथ मिलकर साइबर फ्रॉड करने वालो को ठगी की राशि ट्रांसफर करवाने के लिए बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाता है। गौरतलब है कि हिसार साइबर थाना में 9 दिसंबर 2024 को वर्क फ्रॉम होम का झांसा दे 54 लाख 11 हजार 110 रुपए की ठगी होने के बारे में सूचना प्राप्त हुई। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि फेसबुक पर उसकी मुलाकात एक लड़की से हुई जिसने उसे घर बैठे अच्छा पैसा कमाने के बारे में FRUUGO website पर वर्क फ्रॉम होम करने के बारे में बताया गया।
साथ ही FRUUGO वेबसाइट पर आईडी बना ऑर्डर लगाने के बहाने से अलग अलग तारीख पर 54 लाख 11 हजार 110 रुपए अलग अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवाए। इसके बाद जब शिकायतकर्ता में वेबसाइट पर बनाई आईडी से पैसे निकालने के लिए रिक्वेस्ट डाली तो शिकायतकर्ता से 30 लाख रुपए की ओर डिमांड की गई। इस ताजा शिकायतकर्ता के साथ वर्क फ्रोम होम का झांसा दे 54 लाख 11 हजार 110 रुपए की ठगी की गई।
जांच अधिकारी उप निरीक्षक नरेंद्र ने बताया कि उपरोक्त आरोपी से आगामी पूछताछ जारी है आरोपी को आज पेश अदालत कर आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.