Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Kaithal Road Accident में युवक की मौत, दूसरा PGI रेफर

young man died in Kaithal Road Accident

Haryana News Today : कैथल के खनौरी रोड बाइपास पर कैंटर और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। Kaithal road accident में एक युवक की मौत हो गई, जबकि घायल दूसरे युवक को पीजीआइ रोहतक रेफर किया गया है। गांव चौशाला निवासी कुलबीर सिंह की शिकायत पर सिटी थाना में केस दर्ज किया गया है।

शिकायत में बताया कि 17 अक्टूबर को उसका भतीजा अनमोल गांव से बाइक पर कैथल स्थित एनआइआइएलएम यूनिवर्सिटी के लिए चला था। वह भी किसी काम से अपनी अलग बाइक पर कैथल आ रहा था। अनमोल ने गांव चंदाना से 34 वर्षीय कपिल को भी अपनी बाइक पर बैठा लिया था। सुबह करीब दस बजे चंदाना रोड नजदीक खनौरी रोड बाइपास पर एक कैंटर चालक ने उसके भतीजे अनमोल की बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोट लगी थी और वे दोनों बेहोश हो गए। कैंटर चालक मौके से फरार हो गया था। वह दोनों को एंबुलेंस की सहायता से नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचा। डाक्टरों ने दोनों को पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया था। रोहतक पहुंचे तो डाक्टरों ने कपिल को मृत घोषित कर दिया। उसके भतीजे का इलाज पीजीआइ में चल रहा है। सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बीर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक अन्य मामले में कलायत निवासी सुदीप की शिकायत पर कलायत थाना में केस दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया कि 14 अक्टूबर को शाम पांच बजे उसके 67 वर्षीय पिता रविंद्र शर्मा दूध लाने के लिए बाइक पर घर से निकले थे। रास्ते में एक ट्रक चालक ने सड़क पर खड़े बिजली के खंभे तो टक्कर मार दी थी। वह खंभा उसके पिता के ऊपर गिर गया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से डाक्टरों ने उन्हें पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया था। अब पीजीआइ में ही उनका इलाज चल रहा है। कलायत थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच एएसआइ मंजीत को सौंप दी है।

Exit mobile version