young man who went to drink water in Jind died after falling into well
Jind News : जींद सदर थाना में तैनात होमगार्ड जवान की दोपहर को कुएं में गिरने से मौत हो गई। मृतक जवान दोपहर को पानी पीने के लिए कुएं पर गया था कि उसका पांव फिसल गया और वह उसमें गिर गया। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और गोताखोरों की मदद से पुलिस ने मृतक के शव को बाहर निकाला।
मिली जानकारी के मुताबिक जींद जिले के गांव तलौढ़ा निवासी अनिल कुमार जींद सदर थाने में होमगार्ड के पद पर कार्यरत था। अनिल ने छुट्टी ली हुई थी और वह घर पर ही था कि दोपहर को करीब 2:30 बजे वह पानी पीने के लिए गांव में बने कुंए पर चला गया। अचानक से अनिल का पांव फिसल गया और वह कुएं में जा गिरा। इसकी सूचना मिलते ही गांव के काफी लोग कुएं पर पहुंचे और अनिल को बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बबली गोताखोर सहित अन्य की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद अनिल को कुएं से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बताया कि कुएं की गहराई करीब 150 फीट है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान पर कार्रवाई करते हुए मृतक के शो का पोस्टमार्टम करवा कर दिया। होमगार्ड जवान अनिल अभी तक अविवाहित था।