Bhuna News: Young man who went to his sasural to pick up his wife is missing
भूना क्षेत्र का युवक पत्नी को लेने गया था ससुराल
फतेहाबाद जिले के भूना क्षेत्र के गांव का युवक अपनी पत्नी को लाने के लिए ससुराल गया था कि अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस को पीड़ित के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा घर तो नहीं पहुंचा लेकिन रात को कोई उनके घर के आगे उसकी गाड़ी को खड़ी करके चला गया। पुलिस ने बुजुर्ग महिला की शिकायत पर उसके पोते की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भूना पुलिस को दी शिकायत में हन्सी देवी ने बताया कि वह गांव पालसर के रहने वाली है। उसका 24 वर्षीय पोता गुरप्रीत 3 जनवरी की दोपहर को करीब 12:00 बजे अपनी पत्नी मनप्रीत को लाने के लिए गाड़ी लेकर कलर ढाणी कुलां गया था। लेकिन लोड करो वापस घर नहीं पहुंचा। परंतु जब हुआ 4 जनवरी की सुबह 6 बजे उठी तो देखा कि उसके घर के सामने उसके पोते की गाड़ी खड़ी हुई है। उसने अपने पोते की तलाश अपनी तमाम रिश्तेदारियों वह जान पहचान की जगह पर करनी है लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपने पोते गुरप्रीत के बारे में हर जगह पूछताछ कर चुकी है लेकिन उसके बारे में अब तक कोई जानकारी हासिल नहीं हुई। घर से जाते समय उसके पोते ने पांव में काले रंग के जूते पीले रंग की शर्ट और काले रंग की पैंट व काले रंग की ही ब्लेजर पहनी हुई थी। उसके पोते कारण गोरा है कद 5 फुट 2 इंच है और उम्र 24 साल के करीब है। भूना थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसके बेटे की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
नारनौंद में युवक की गोली मारकर हत्या, विदेश भेजने के नाम पर दिए पैसों के विवाद में मर्डर,
छुट्टी पर आए मर्चेंट नेवी के जवान पर हमला,
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए स्वास्थ्य जांच शिविर,
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.