youth has been arrested in connection with a deadly attack on a hotel operator in Hisar
होटल संचालक पर जानलेवा हमला कर चोटे मारने के मामले में एक ओर गिरफ्तार
Hisar News : पुलिस अधीक्षक शंशाक कुमार सावन के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने होटल संचालक पर जानलेवा हमला कर चोटे मारने के मामले में एक ओर आरोपित काठ मंडी हांसी निवासी रवि को गिरफ्तार किया गया है।
मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि उपरोक्त तीनों आरोपी होटल संचालक अरविंद पर जानलेवा हमला कर चोटे मारने की वारदात में शामिल था। पुलिस जांच में सामने आया कि नामजद आरोपियों और होटल संचालक का पैसे के लेन देन को लेकर विवाद था। उपरोक्त मामले में पहले नामजद सहित पांच आरोपियों साहिल, प्रवीण, कपिल, सुमित उर्फ डॉक्टर और रवींद्र को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गिरफ्तारी उपरांत पुलिस ने आरोपियों से वारदात के प्रयोग गाड़ी बरामद की थी। उक्त आरोपी रवि को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गौरतलब है कि 24 अप्रैल 2024 को थाना अर्बन एस्टेट में शीशमहल के पास स्थित होटल संचालक अरविंद कुमार ने दो नामजद व्यक्तियों सहित 7/8 लोगों पर लाठी डंडों सहित जानलेवा हमला कर चोटे मारने के बारे में शिकायत दी थी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि 23 अप्रैल की रात में नामजद आरोपी साहिल ने उसे फोन कर बुलाया और अपने साथियों सहित लाठी डंडों, ईट पत्थर से उस पर जानलेवा हमला कर चोटे और गाड़ी चढ़ा जान से मारने की कोशिश कर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए।
नारनौंद में गोली मारकर युवक की हत्या, विदेश भेजने के नाम पर दिए गए पैसों के विवाद में मर्डर,
विदेश भेजने के नाम पर ठगी, विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला इंदौर से गिरफ्तार
मर्चेंट नेवी के जवान के पर हथियार से हमला,
पत्नी को लेने ससुराल गया युवक लापता,
गूगल न्यूज़ पर पढ़ें हरियाणा की ताजा खबरें,
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.