Site icon Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today

Raju Parantha Wala हांसी के बाहर बैठे युवक पर हमला : Jind Chowk Hansi पर हमला

Raju Parantha Wala हांसी के बाहर बैठे युवक पर हमला : जींद चैंक पर युवक पर बिण्डों से हमला

youth sitting outside Raju Parantha Wala Hansi was attacked, youth was attacked with stones at Jind Chowk Hansi

Jind Chowk Hansi पर स्थित Raju Parantha Wala Hotel Hansi के सामने बैठे युवक पर अज्ञात नकाबपोश युवकों ने बिण्डों से हमला कर दिया। झगड़े की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए तो हमलावर युवक मौके से फरार हो गए। इस हमले में युवक को चोटें आई हैं। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हांसी सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में संजय गांधी ने बताया कि वो कृष्णा काॅलोनी हांसी का रहने वाला है। शाम को खाना खाने के बाद वो घुमने के लिए Jind Chowk Hansi की तरफ गया हुआ था। जींद चैंक हांसी पर वो Raju Parantha Wala Hotel के सामने बैठा हुआ था कि समय करीब 8ः30 पर बड़सी गेट की तरफ से 4-5 लड़के अपने मुंह पर कपड़ा बांधकर आए और अपने हाथों में लिए हुए बिण्डों से उसके ऊपर हमला कर दिया। जब वो दर्द से चिल्लाया तो आसपास के लोगों को मौके पर आता देख वो सब भाग गए।

संजय ने बताया कि उस पर हुए हमले की सूचना मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। उसे शक है कि उस पर हमला सिसाय गांव के अक्षय ने करवाया है। क्योंकि उसके साथ उसकी दो दिन पहले कहासुनी हो गई थी और जिस समय उस पर हमला हुआ उस दौरान संजय भी पास ही मौजूद था। पुलिस ने संजय की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुसल मारकर की पिता की हत्या, शव नहर किनारे फेंका, ऐसे हुआ खुलासा,

जलघर के टैंक में डूबने से दसवीं कक्षा के छात्र की मौत,

Exit mobile version