Abtak Haryana News

टाटा कम्पनी के नाम से नकली सोलर पैनल लगा ठगे 67,20,000/-रूपये, मलिक अस्पताल हांसी के डॉक्टर से ठगी

 Fake solar panel installed in the name of Tata company and defrauded of Rs 67,20,000

मांगने पर जान से मारने की दी धमकी, मामला दर्ज

मलिक अस्पताल, हांसी।

हरियाणा न्यूज हांसी : हांसी के एक निजी अस्पताल के संचालक से एक कम्पनी बना कर और अस्पताल में बिजली सप्लाई देने की बात कह कर टाटा कम्पनी का असली सोलर पैनल लगाने के नाम पर नकली सोलन पैनल लगाने पर जब अस्पताल के संचालक को पता चलने पर अपने पैसे वापिस मांगने तो सोलर पैनल लगाने वालों ने पैसे वापिस ना देकर अस्पताल संचालक को जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। अस्पताल संचालक ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिसार को शिकायत दी है जिसके चलते हांसी पुलिस ने शहरी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Hansi crime news












 जानकारी के अनुसार पुरानी कचहरी के निकट स्थित मलिक अस्पताल के संचालक डा एसएस मलिक ने अपनी शिकायत में बताया है कि सुशील शर्मा, निशा शर्मा व सुरेश कुमार उसके पास आए और उन्होंने अपने आप को बेस्ट हरियाणा सोलर एनर्जी कम्पनी ( Haryana solar energy company ) का डायरेक्टर बनाया तथा उसके अस्पताल में टाटा कम्पनी का असली सोलर पैनल ( TATA company ke solar panel )लगाने की बात की।  उन्होंने बताया कि हम टाटा कंपनी के सोलर पैनल लगाते है। आप अपने हस्पताल में हमसे सोलर पैनल लगवाते है तो हम जो सोलर पैनल आप के हस्पताल में लगाएंगे उससे आपके हस्पताल में बिजली का बिल सोलर पैनल से जो बिजली पैदा होगी उस बिल को बराबर कर देगी और हम आपको टाटा सोलर आन ग्रिड सिस्टम एण्ड सोलर प्लेटस लगाकर देंगे जो टाटा कंपनी की है। Hansi fraud News 











 मुझे कहा कि टाटा सोलर प्लेट एक किलोवाट प्रतिदिन 4 यूनिट बिजली बनाएगा और अगर आप आन ग्रिड सिस्टम ( solar panel on grid grid system ) लगवाते हो तो जो हम सोलर पैनल सिस्टम लगाएंगे वो आपको प्रतिदिन 1600 यूनिट बनाएगा और महीने में 48000 यूनिट बन जाएंगे। उनकी बातों में आकर मैने उनको 67,20,000/- रूपये दिए और उन्होंने करीब एक साल में काम पूरा कर दिया। परंतु सोलर पैनल लगने के बाद भी अस्पताल के बिजली के बिल में कोई कमी नहीं आई, तो मैने उनको फोन पर बताया परंतु बार बार कहने पर भी उन्होंने कोई संज्ञान नहीं लिया, जब मैने उनको पुलिस में जाने की धमकी दी तो उन्होंने मुझे अभ्रद गालियां दी तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने धारा 420, 406, 506,34 आइपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। Hansi News Today 

उधर एक ऐसा ही मामला और प्रकाश में आया है, जो कि बैंक कालोनी ( Bank colony Hansi ) के विक्रांत का है, जिसने पुलिस को शिकायत दी है कि सुशील नाम के व्यक्ति से जिसने बेस्ट हरियाणा सोलर एनर्जी करनाल ( best Haryana solar energy Karnal ) की कम्पनी अपनी बता कर टाटा सोलर पावर का सोलर पैनल लगावाया था। जिसकी पैमेंट करीब 7,50,000/- रूपये मैने दी है। परंतु सोलर पैनल लगाने के बाद भी हमारे बिजली के बिल में कोई कमी नहीं आई, तथा एक प्लेट भी टूटी हुई थी। जब मैने उक्त सोलर पैनल किसी अन्य को दिखाया तो पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है, टाटा सोलर पैनल के नाम पर उसको नकली पैनल लगाया गया है। पुलिस ने विक्रांत की शिकायत पर धारा 420, 406 आइपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। Malik hospital Hansi 
Exit mobile version