Abtak Haryana News

तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार: प्रेमी ने पति को दी धमकी ; पत्नी को भूल जा वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना

Sirsa news Hindi: Mother of three children absconding with her lover

हरियाणा न्यूज सिरसा: सिरसा की एक कॉलोनी से एक विवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। विवाहिता तीन बच्चों की मां है, महिला के पति का आरोप है कि वो बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई। सदर थाना पुलिस ने हिसार के युवक सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस को शिकायत में सिरसा की सुखचैन कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी शादी करीब 16 साल पहले हुई थी और उसके दो लड़की व एक लड़का है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि हिसार का रहने वाला साहिल उसकी पत्नी का धर्म भाई बना हुआ था जिसकी वजह से उसका अक्सर आना-जाना लगा रहता था जिस पर उसने कभी एतराज नहीं जिताया। जब गत दिवस हो किसी कार्य से बाहर गया हुआ था। पीछे से साहिल दो युवकों के साथ उसके घर पर आया और उसकी पत्नी को उसके प्रति भड़काया और बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। 

पीड़ित व्यक्ति ने आरोप लगाते हुए बताया कि साहिल ने उसके पास फोन कर बताया कि वो उसकी पत्नी को अपने साथ लेकर जा रहा है और धमकी दी कि अब तुम अपनी पत्नी को भूल जाओ, अगर कोई कार्रवाई करने की कोशिश की तो उसका अंजाम रुकने के लिए तैयार रहे। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि उसके तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चे हैं और उसकी पत्नी को साहिल और उसके दोस्तों के चुंगल से छुड़वाकर लाया जाए। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

Haryana News Today 

स्टूडियो में लगी आग ; मालिक व युवती झुलसे

Rohtak News Today: एमडीयू के कर्मचारी ने की कोर्ट मैरिज; सास ने ऐंठें दो लाख रुपए, पत्नी ने करवाया रेप का केस दर्ज

Rohtak News Today: एमडीयू के कर्मचारी ने की कोर्ट मैरिज; सास ने ऐंठें दो लाख रुपए, पत्नी ने करवाया रेप का केस दर्ज

हिसार, जींद, कैथल और फतेहाबाद जिले के छात्रों कख हिसार में प्रदर्शन 

जींद में दो बाइकों की टक्कर में एक ही गांव के तीन युवकों की मौत, दो घरों के इकलौते चिराग बुझे

Gurugram Murder News : प्रेम प्रसंग के चलते युवक की चाकु गोदकर हत्या, दोस्त ने फोन कर घर बुलाया

Exit mobile version