Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

जींद के गांव से महिला सह-कर्मी प्रेमी संग फरार, घर से नगदी व जेवरात भी ले गई साथ | Jind News

 

Jind News: Anupgarh village Woman absconded with lover

जींद जिले के गांव से दो बच्चों की मां अपने साथ काम करने वाले कर्मचारी के साथ बच्चों को छोड़कर फरार हो गई। पीड़ित युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी घर से जाते समय घर में रखें हजारों रुपए और जेवरात भी साथ ले गई।  जबकि दोनों बच्चों को घर पर ही छोड़कर गई है। काफी तलाश करने के बाद भी उसकी पत्नी और उसके साथ काम करने वाले युवक का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 

बुरा फैक्ट्री में काम करने वाली महिला लापता

जींद जिले के गांव अनूपगढ़ निवासी युवक ने पुलिस को डिजिपथ में बताया कि उसकी 13 साल पहले शादी हुई थी और शादी के बाद उसके दो बच्चे हैं जिनमें से एक बेटा और एक बेटी है। उसकी पत्नी एक फैक्ट्री में काम करती थी और हर रोज सुबह फैक्ट्री में काम करने के लिए जाती थी और शाम तक घर आ जाती थी। 7 जुलाई को भी उसकी पत्नी हर रोज की तरह काम करने के लिए बुरा फैक्ट्री में गई थी, लेकिन देर शाम तक भी वह घर नहीं पहुंची।

 

साथ काम करने वाला नौकर भी गायब

पीड़ित युवक ने बताया कि जब देर तक भी उसकी पत्नी घर नहीं आई तो वह उसकी तलाश करते हुए फैक्ट्री में पहुंचा तो वह वहां पर भी नहीं मिली। फैक्ट्री से उसके साथ काम करने वाला विक्रम नाम का नौकर भी गायब था। जब उसने घर में आकर सामान को चेक किया तो घर से 10 हजार रुपए नगद, सोने चांदी के जेवरात गायब मिले। उसे शक है कि उसकी पत्नी को विक्रम कहीं बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ ले गया है। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version