Narnaund News: Many current Panchs of Lohari Ragho are accused of occupying Panchayat and Shamlat land, demand to cancel Panchayat membership and hold Panchayat elections again
कहा, पंचायत चुनाव-2022 के समय भी इन पंचों ने किया हुआ था अवैध कब्जा, चुनाव के आवेदन फार्म सत्यापित करने वाले चुनाव अधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई की मांग
हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़।
नारनौंद : गाँव लोहारी राघो में ग्राम शामलात देह चरांद भूमि, पंचायती जमीन व जोहड़ों पर गाँव के कुछ मौजूदा पंचों, पूर्व पंचों, पूर्व सरपंचों, नंबरदारों व कुछ रसूखदार ग्रामीणों द्वारा किए गए अवैध कब्जों का मामला अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के द्वार पहुंच गया है।
ग्रामीण मांगाराम कम्बोज ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अलावा राज्य चुनाव आयुक्त, मुख्य सचिव हरियाणा, उपायुक्त हिसार, एसडीएम नारनौंद व बीडीपीओ नारनौंद समेत अनेक अधिकारियों को ई-मेल से आनलाईन शिकायत भेजकर मौजूदा पंचों व पूर्व पंच-सरपंचों समेत सभी कब्जाधारकों से अवैध कब्जे छुड़वाने के साथ-साथ दोषी पाए जाने वाले मौजूदा पंचों की पंचायत सदस्यता रद्द कर इनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत में मांगा राम कम्बोज ने बताया है कि वर्तमान में गांव लोहारी राघो की ग्राम शामलात देह व अन्य जुमला मालकान की भूमि पर लगभग 70% कब्जा हो चुका है। अवैध कब्जे के आरोप मौजूदा 9 पंचों समेत कुछ पूर्व पंचों, सरपंचों व नंबरदारों पर भी हैं। आरोप है कि पंचायत चुनाव 2022 के समय भी ये लोग शामलात देह चरांद व पंचायती जमीन पर अवैध कब्जाधारक थे जो कि हरियाणा पंचायत चुनाव के नियमों का घोर उल्लंघन है। शिकायत में बताया गया है कि पिछले 75 साल से अवैध कब्जों का ये सिलसिला सरेआम चलता आ रहा है।
वर्तमान में गाँव के मुख्य बस स्टेंड से गाँव के भीतर की तरफ जो सड़क जा रही है, लगभग पंजाब नैशनल बैंक के पास तक सड़क के दोनों तरफ तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पास से लेकर जो सड़क गाँव के अंदर जा रही है, वहाँ से लगभग अर्जुन ढींगड़ा के घर से भी काफी आगे तक सड़क के दोनों तरफ गाँव की लगभग 400 एकड़ शामलात देह चरांद,पंचायती जमीन व जोहड़ों पर अलग-अलग बिरादरियों के लोगों ने सरेआम अवैध कब्जा किया हुआ है। इसके अलावा गाँव के सभी तालाबों की जमीन पर भी मिट्टी डालकर कई बिरादरियों के लोगों ने सरेआम अवैध कब्जे कर लिए हैं।
आरोप लगाया कि आज तक ग्राम पंचायत ने किसी पर भी अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही करना तो रही दूर की बात, अवैध कब्जाधारकों को न ही तो कोई रोक-टोक की और कब्जे रुकवाने बाबत एक बार भी नोटिस तक नहीं निकाला जबकि वर्ष 6 अक्तूबर 2020 को माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने भी हरियणा के सभी गाँवों की पंचायती जमीन से अवैध कब्जे हटाने के आदेश हरियाणा सरकार को दिए थे। लेकिन ग्राम पंचायत लोहारी राघो ने अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की उल्टा 2020 के बाद भी पंचायती जमीन पर नए अवैध कब्जों का सिलसिला चलता रहा।
गाँव के इन मौजूदा पंचों पर हैं अवैध कब्जे के आरोप
वार्ड नं-3 : दीपक पुत्र रामनिवास(भिरी)
वार्ड नं-6 : सुदेश कुमारी पत्नी सुरेंद्र
वार्ड नं-7 : सोमी पुत्र राकेश
वार्ड नं-8 : नरेंंद्र पुत्र चंद्रभान
वार्ड नं-9 : निषा पत्नी वीरेंद्र कुमार
वार्ड नं-11 : कविता रानी पत्नी मनोज कुमार
वार्ड नं-17 : नीतू पत्नी अश्विनी कुमार
वार्ड नं-18 : वीरेंद्र पुत्र धर्मबीर
सुदेश पत्नी सुरेश कुमार,पूर्व सरपंच लोहारी राघो
सुरेश कुमार पुत्र टेकराम,पूर्व सरपंच पति
ओमप्रकाश पुत्र रिसाल सिंह, पूर्व सरपंच लोहारी राघो
पंचायत चुनाव के समय झूठा शपथ पत्र देकर गुमराह करने का आरोप
राज्य चुनाव आयुक्त को भेजी शिकायत में बताया गया है कि इन पंचों ने पंचायत चुनाव-2022 के समय झूठा शपथपत्र देकर हरियाणा सरकार को व चुनाव आयोग को गुमराह किया है क्योंकि चुनाव के समय भी उपरोक्त सभी पंच अवैध कब्जाधारक थे। मांगा राम कम्बोज ने इन पंचों की ईमानदारी से जांच करवाकर कब्जा की गई पंचायती जमीन छुड़वाने, इनकी पंचायत सदस्यता रद्द कर इनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने के साथ-साथ इन वार्डों में दोबारा से पंचायत चुनाव करवाए जाने की गुहार लगाई है ताकि यह कार्रवाई पूरे प्रदेश के लिए एक नाजिर बने। भविष्य में किसी भी गाँव में कोई ऐसा दुस्साहस करने की हिम्मत न जुटा पाए। इसके अलावा पंचायत चुनाव के समय जिन चुनाव अधिकारियों ने इन पंचों के आवेदन फार्म सत्यापित किए थे, उन पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।
बीडीपीओ ने ग्राम सचिव व सरपंच को दिए निशानदेही के आदेश, नोटिस भेज मांगा जवाब
मांगा राम कम्बोज की शिकायत मिलने के बाद नारनौंद बीडीपीओ ने लोहारी राघो ग्राम सचिव व सरपंच सोनू सरोहा को नोटिस भेजकर तुरंत प्रभाव से गांव में निशानदेही करवाने के आदेश दे दिए हैं। बीडीपीओ ने बताया कि गाँव लोहारी राघो निवासी मांगा राम कम्बोज की गाँव के पंचों द्वारा पंचायती जमीन पर किए गए अवैध कब्जों संबंधी शिकायत प्राप्त हुई है। जिस बाबत हमने ग्राम सचिव व सरपंच को नोटिस भेजकर जानकारी मांगी है तथा तत्काल प्रभाव से निशानदेही करवाकर रिपोर्ट भेजे जाने के आदेश दे दिए हैं।जैसे ही रिपोर्ट आती है, उसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो प्रशासन नियमानुसार पंचों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा।
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
Big accident in Haryana: छात्रों से भरी स्कूल बस पलटी, आधा दर्जन से ज्यादा छात्रों की मौत, डेढ़ दर्जन से अधिक घायल, सरकारी छुट्टी होने के बाद भी धड़ल्ले से खुले निजी स्कूल ,
मौसम विभाग का अलर्ट, मौसम ने बढ़ाई किसानों की चिंता, हरियाणा में बारिश के साथ ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट, जाने हरियाणा के किन किन जिलों में है अलर्ट ,
मांगा राम कम्बोज : 9991831698