Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Illegal occupation of Panchayat land: लोहारी राघो में 200 करोड़ की पंचायती जमीन-जोहड़ों पर किए अवैध कब्जों का मामला, अवैध कब्जाधारकों की सिट्टी-पिट्टी गुम

Case of illegal occupation of Panchayat land and ponds worth 200 crores in Lohari Ragho

लोहारी राघो में  पंचायती जमीन-जोहड़ों पर किए अवैध कब्जों की निशानदेही अगले सप्ताह

नारनौंद क्षेत्र के गाँव लोहारी राघो में भाजपा नेताओं के करीबियों, मौजूदा पंचों, नंबरदारों व पूर्व सरपंचों द्वारा 200 करोड़ रुपए की करीब 300 एकड़ पंचायती जमीन पर किए गए अवैध कब्जों की निशानदेही का मामला अब एक बार फिर गरमा गया है। सात माह के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नारनौंद प्रशासन ने निशानदेही की तैयारी कर ली है। अगले सप्ताह निशानदेही की जानी है। नारनौंद तहसीलदार ने ग्राम पंचायत लोहारी राघो को गाँव में पंचायती जमीन तथा जोहड़ों पर किए गए अवैध कब्जों की निशानदेही के आदेश दे दिए हैं।

राज्य चुनाव आयुक्त व हिसार डीसी के समाधान शिविर के दौरान एक माह में कार्रवाई के आदेशों को भी हल्के में ले रहे थे अधिकारी

लोहारी राघो सरपंच को आगामी कार्रवाई के लिए कल 20 नवंबर को नारनौंद तहसील में पहुंचने के आदेश दिए गए हैं ताकि निशानदेही की प्लानिंग को अमलीजामा पहनाया जा सके। लगभग 200 करोड़ रुपए की पंचायती जमीन पर किए अवैध कब्जों की निशानदेही पर करीब 2-3 लाख रुपए का खर्च आना है। निशानदेही के उपरांत पंचों व नंबरदारों पर कार्रवाई की तलवार लटकनी तय है। यदि ईमानदारी से निशानदेही होती है तो कब्जाधारक पंचों की पंचायत सदस्यता जानी तय है तथा कब्जाधारक नंबरदारों की नंबरदारी भी। क्योंकि राज्य निर्वाचन आयोग हिसार जिला उपायुक्त को अब तक दो बार दिए आदेशों पत्र क्रमांक रा.नि.आ./2ई-कक/ 2024/257 एवं रा.नि.आ./2ई-कक/ 2024/492 के तहत जल्द से जल्द निशानदेही करवाकर रिपोर्ट भेजने के आदेश दे चुका है।

सात माह से फाईलों को बार-बार इधर से उधर सरकाकर तथा दिखावे को नोटिस भेजकर की जा रही थी सिर्फ खानापूर्ति

14 जून 2024 व 17 जुलाई को दो बार समाधान शिविर के दौरान भी हिसार उपायुक्त इस मामले में डीडीपीओ हिसार को कार्रवाई के आदेश दे चुके हैं लेकिन प्रशासन सात माह से कागजों को इधर-उधर सरकाने का खेल खेलकर शिकायतकर्ता को चक्कर कटवाने में लगा रहा। लेकिन कब्जाधारक भाजपा नेताओं के करीबि होने की वजह से नारनौंद के अफसरों द्वारा सात माह से निशानदेही को टालते आ रहे थे। राज्य चुनाव आयुक्त, डीसी हिसार से लेकर तमाम आलाधिकारियों द्वारा बार-बार दिए जा रहे आदेशों का भी नारनौंद के बीडीपीओ, तहसीलदार व कानूनगो पर कोई असर नहीं पड़ रहा था। पिछले सात माह से न केवल आदेशों को टाला जा रहा था बल्कि शिकायतकर्ता को बार-बार चक्कर कटवा कर मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा था।

img 20241118 wa00008043050476710685166

चूूंकि पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप भाजपा नेताओं के करीबियों, मौजूदा पंचों, नंबरदारों व पूर्व सरपंचों पर है तो प्रशासन भी लगातार इस मामल में कार्रवाई करने से बचता आ रहा था। अब फिर से चौथी बार यह मामला मुख्यमंत्री नायब सैनी के द्वार पहुंच गया है। शिकायतकर्ता मांगाराम कम्बोज ने अब 18 नवंबर को चौथी बार ई-मेल से भेजी शिकायत में भाजपा नेताओं पर कार्रवाई न होने देने का आरोप लगाया है। वहीं नायब तहसीलदार का कहना है कि मैंने कानूनगो को निशानदेही करवाने बाबत ग्राम पंचायत लोहारी राघो को नोटिस भेजने के आदेश दे दिए हैं।

भाजपा नेताओं के करीबियों, पंचों, नंबरदारों व पूर्व सरपंचों ने किए हैं गाँव की 300 एकड़ पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे

बताते चलें कि ग्रामीण मांगाराम कम्बोज पिछले सात माह में अप्रैल 2024 से लेकर अब तक सात माह में सीएम हरियाणा, मुख्य सचिव, डायरेक्टर पंचायत, राज्य चुनाव आयोग, जिला उपायुक्त, डीडीपीओ हिसार, एडीसी हिसार, एसडीएम नारनौंद, तहसीलदार नारनौंद तथा बीडीपीओ नारनौंद को बार-बार शिकायत तथा रिमाइंडर भेज चुके हैं लेकिन बावजूद इसके किसी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। पिछले सात माह से दर्जनों शिकायतों के बावजूद कागजों को इधर-उधर सरकाने का खेल चलता रहा। तीन-तीन रिमाइंडर भेजे जाने के बावजूद भी निशानदेही को टालकर जान बूझकर लटकाया जा रहा था ताकि शिकायतकर्ता खुद मानसिक तौर पर परेशान होकर इस मामले से खुद ही किनारा कर ले।

img 20241118 wa00014133378945602431568

वहीं लोहारी राघो सरपंच सोनू सरोहा की मानें तो ग्राम पंचायत निशानदेही के लिए तैयार है। उन्होंने कभी निशादनेही से इंकार नहीं किया। वे तो पहले ही प्रस्ताव पारित करके बीडीपीओ नारनौंद के पास भेज चुके हैं। जब इस मामले में नारनौंद के नायब तहसीलदार से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्होंने कानूनगो को निशादनेही के आदेश दे दिए हैं। ग्राम पंचायत लोहारी राघो को निशादनेही की आगामी कार्रवाई के लिए नोटिस भिजवाया जा रहा है।  अगले सप्ताह तक हर हाल में निशानदेही करवा दी जाएगी।

लोहारी राघो में अवैघ कब्जों की निशानदेही के आदेश आने से कब्जाधारकों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई है। अब उन्होंने अपने आका नेताओं के पास चक्कर काटना शुरु कर दिया है ताकि निशानदही को किसी भी तरीके से रुकवाया जाए।

ग्राम पंचायत, बीडीपीओ व तहसीलदार एक-दूसरे पर फोड़ते रहे ठीकरा, जिम्मेदारी लेने को नहीं था कोई तैयार
ग्राम पंचायत का एक और पैंतरा समझने की कोशिश कीजिए। अब तक न ही तो निशानदेही करवाने से मना किया जा रहा था और न ही निशानदेही करवाई जा रही थी। सबसे बड़ी बात ग्राम पंचायत बीडीपीओ के पास निशानदेही बाबत प्रस्ताव भेजने की बात कहकर पल्ला झाड़ती रही, वहीं बीडीपीओ ये कहकर अपना पीछा छुड़वाते रहे कि उन्होंने तो तहसीलदार नारनौंद को निशानदेही के लिए लिखा हुआ है। 

वहीं तहसीलदार से बात की गई तो वे निशानदेही न होने का सारा ठीकरा कानूनगो के सिर फोड़ते रहे। लेकिन अब तक यह बताने वाला कोई नहीं था कि आखिर निशादेही कब होगी, तथा इसमें इतनी ज्यादा देरी की वजह क्या है। अब सवाल उठता है कि यदि बीडीपीओ द्वारा तहसीलदार के पास निशानदेही की डिमांड की गई थी तो तहसीलदार किसके कहने पर निशानदेही को टाल रहे थे? निशानदेही को लटकाने में ग्राम पंचायत, नेताओं तथा अफसरों की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता।

300 से ज्यादा घर अवैध कब्जे पर लेकिन ग्राम पंचायत की नजर में एक भी कब्जा नहींं
गाँव लोहारी राघो में पंचायती जमीन पर कब्जे की जानकारी गाँव में बच्चे-बच्चे को है लेकिन ग्राम पंचायत, गा्रम सचिव तथा बीडीपीओ को नहीं है। क्या गाँव में आते-जाते वक्त ग्राम सचिव, बीडीपीओ तथा एसडीएम की नजर गाँव की कब्जा की गई पंचायती जमीन, जोहड़ों पर कभी नहीं पड़ी। गाँव में आज भी करीब 300 से ज्यादा घर पंचायती जमीन, जोहड़ों व शामलात, वक्फ बोर्ड आदि की जमीन पर अवैध कब्जा कर बने हैं लकिन ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड में सिर्फ एक ही ग्रामीण अवैध कब्जाधारक है। ग्राम पंचायत से लेकर आला अधिकारियोें की नजर में गरीब लोग पुश्तैनी जमीन पर आबाद हैं। वे किसी का घर गिरवाने के पक्ष में नहीं है।

इन पंचों व पूर्व सरपंचों पर हैं अवैध कब्जे के आरोप
दीपक पुत्र रामनिवास, पंच वार्ड नंबर-3
सुदेश पत्नी सुरेंद्र, पंच वार्ड नंबर-6
सोमी पुत्र राकेश, पंच वार्ड नंबर-7
नरेंंद्र पुत्र चंद्रभान, पंच वार्ड नं-8
निषा पत्नी वीरेंद्र कुमार, पंच वार्ड नं-9
कविता रानी पत्नी मनोज कुमार, पंच वार्ड नं-11
नीतू पत्नी अश्विनी कुमार, पंच वार्ड नं-17 :
वीरेंद्र पुत्र धर्मबीर, पंच वार्ड नं-18
सुदेश पत्नी सुरेश कुमार,पूर्व सरपंच लोहारी राघो
सुरेश कुमार पुत्र टेकराम,पूर्व सरपंच पति
ओमप्रकाश पुत्र रिसाल सिंह, पूर्व सरपंच लोहारी राघो

 

ChaalBaaz teacher : चालबाज शिक्षक ने अपनी जगह स्कूल में भेजा प्राइवेट टीचर

ChaalBaaz teacher : चालबाज शिक्षक ने अपनी जगह स्कूल में भेजा प्राइवेट टीचर

Hisar News live : नारनौंद में ग्रामीणों ने देर रात को हांसी चंडीगढ़ मार्ग पर लगाया जाम, बुडाना गांव में कृष्णा मर्डर केस को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण

Hisar News live : नारनौंद में ग्रामीणों ने देर रात को हांसी चंडीगढ़ मार्ग पर लगाया जाम, बुडाना गांव में कृष्णा मर्डर केस को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण

Hisar Crime News : हांसी में शादी समारोह से नगदी व जेवरात से भरा बैग चुराकर भागा चोर, सीसीटीवी कैमरे में कैद

Wedding Ceremony in Hansi : हांसी में शादी समारोह से नगदी व जेवरात से भरा बैग चुराकर भागा चोर, सीसीटीवी कैमरे में कैद

अन्य ताजा खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें

https://www.haryana-news.in

 

Exit mobile version