People from three villages of Meham Chaubisi were cheated
गिरावड़, निंदाना व मोखरा में 3 व्यक्तियों से हजारों रुपए ठगे
हरियाणा न्यूज टूडे।
महम चौबीसी की खबर: महम खंड के गांव गिरावड़, निंदानाव मोखरा के व्यक्तियों ने आन लाइन लगभग 82.50 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में ज्योति पुत्री सतबीर ने बताया कि मेरे पास एक कॉल आई और गलती से 25 हजार रुपए मेरे खाते में भेजे जाने की जानकारी दी।
मैंने अपने खाते में बैलेंस चैक किए बगैर ही 22 हजार 500 रुपए वापस भेज दिए। बाद बैलेंस चैक किया तो धोखाधड़ी होने की जानकारी मिली। इसके अलावा दलबीर पुत्र
प्रताप सिंह गांव निन्दाना वासी ने बताया कि उसके बैंक खाते से 20 हजार रुपए धोखे से निकाल लिए। उधर गांव मोखरा वासी धर्मबीर पुत्र राम स्वरूप ने बताया कि मेरे साथ मेरी पत्नी की भतीजे एवं मेरे बेटे के पास उसके दोस्त को पुलिस द्वारा किसी केस में पकड़े जाने पर छोड़ने के लिए 20-20 हजार रुपए मांगे गए। उन्होंने आन लाइन रुपए भेज दिए।
बाद जानकारी ली गई तो उनके साथ धोखाधड़ी होने की जानकारी मिली। पुलिस ने ठगी के तीनों मामलों में प्रभावित लोगों की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी।
